scriptWeather Update: राजस्थान के बारां में शाम को बारिश ने किया तर, आज भी रहेगा बारिश और आंधी का अंदेशा | There is a possibility of rain and storm in Baran even today | Patrika News
बारां

Weather Update: राजस्थान के बारां में शाम को बारिश ने किया तर, आज भी रहेगा बारिश और आंधी का अंदेशा

पिछला पूरा सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के नाम रहा। इससे वातावरण में ठंडक घुल गई। इस दौरान जिले भर में आंधी-तूफान, ओले और बारिश का दौर चला।

बारांMay 12, 2025 / 02:46 pm

Anil Prajapat

Rain Alert
बारां। पिछला पूरा सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के नाम रहा। इससे वातावरण में ठंडक घुल गई। इस दौरान जिले भर में आंधी-तूफान, ओले और बारिश का दौर चला। रविवार को जिले में सुबह से धूप खिली रही। दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए। इस दौरान जिले में कहीं-कहीं पर मामूली और हल्की वर्षा दर्ज की गई। देर शाम बारां शहर में करीब 20 मिनट तक रिमझिम बारिश का दौर चला। इस बीच मौसम विभाग ने जिले में कई स्थानों पर बिजली कड़कने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बारां शहर में धूप, बादल और ठंडी हवा ने बारी-बारी से लोगों को तीन मौसमों का अहसास कराया। दोपहर बाद कई स्थानों पर बादल छा गए और अंधेरा सा हो गया। ऐसे में लगा कि बारिश होगी, पर ठंडी हवा चलकर रह गई। कई जगह तेज हवाओं ने आसमान में धूल भर दी। मई के दूसरे सप्ताह में जहां कई शहरों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।
वहीं आंधी और बारिश की वजह से सभी जिलों का तापमान 33 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह पिछले दिनों के मुकाबले तीन से चार डिग्री अधिक है। रविवार को जिले में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान अंता में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान हवा में नमी की मात्रा भी 44 से घटकर ३4 पर आ गई। आसमान में हवा की रफ्तार 18 किमी प्रतिघंटा मापी गई।

उमस के कारण चलने लगे पंखे-कूलर

कई दिनों से आंधी और बारिश हो रही है। इससे तापमान काफी कम हो गया है। कई स्थानों का तापमान 33 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है। इस बीच तापमान बढ़ने से घरों में बंद कूलर भी शुरू हो गए हैं।

दो दिन बाद फिर से बढ़ने लगेगा तापमान

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक आगामी दो दिन तक मौसम बारिश का बना रहेगा। सोमवार को भी प्रदेश के ज्यादातर शहरों में आंधी और बारिश जैसा मौसम रहेगा। सोमवार को भी करीब दो दर्जन जिलों में बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके बाद आंधी और बारिश का दौर थमना शुरू होगा और फिर तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी। पिछले कई दिनों से प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान सामान्य से काफी नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

60 मिनट में इन 5 संभाग में आंधी संग होगी बारिश, 13-14-15 मई को कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का Prediction

दोपहर से रुक-रुककर होती रही बरसात

अंता में दोपहर में तेज हवाओं के साथ कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई। देर शाम को तेज हवाएं चली। मानसून का प्रदेश के आने का क्रम इस बार जल्दी है। ऐसे में किसान खेतों की हंकाई-जुताई करने लगे हैं। पलायथा क्षेत्र में कभी हल्की कभी तेज बारिश होती रही। ऐसे में सड़क पर पानी बह निकला।

Hindi News / Baran / Weather Update: राजस्थान के बारां में शाम को बारिश ने किया तर, आज भी रहेगा बारिश और आंधी का अंदेशा

ट्रेंडिंग वीडियो