हालांकि, इस वर्ष 15 फरवरी को ही गेहूं व धनिएं की आवक पहली बार हुई है। कृषि उपज मंडी में नए गेहूं तथा नए धनिए की ढेरियो की नीलामी से पूर्व पूजा की गई। इसके बाद नीलामी प्रक्रिया शुरु हुई। नया गेहूं 3201 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिका। वहीं, धनियां 7101 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से नीलामी हुई।
मंडी में पुराना गेहूं अब तक के रिकार्ड भाव से बिका
गेहूं व्यापारी विमल बंसल ने बताया कि मंडी में पुराना गेहूं अब तक के रिकार्ड भाव से बिका से मंडी में 32 सौ रुपए से लेकर 3450 के उच्चतम भाव पर गेहूं की नीलामी हुई। जो की एक रिकार्ड है। मंडी में इन दिनों प्रतिदिन करीब 2 हजार कट्टे गेहूं की आावक हो रही है। उन्होंने बताया कि मंडी में शनिवार को आई नई जिन्स अगेती बुवाई की फसल है। जिले से आने वाली नए गेहूं व धनिए की जिन्से फरवरी माह के अन्त या मार्च माह के प्रथम सप्ताह से शुरु हो जाएगी। क वर्ग व्यापार संघ के अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया कि शनिवार को मंडी में मध्यप्रदेश के सुसनेर निवासी किसान जिनेन्द्र जैन करीब 150 कट्टे नए गेहूं के लेकर पहुंचा था। वहीं, नया धनिया भी एमपी के राजगढ़ का किसान गिर्राज एक ट्रॉली धनियां लेकर बिकवाली के लिए आया।
नए गेहूं की आवक से पहले भावों में भारी उछाल
कृषि उपज मंडी में नए गेहूं की आवक से पूर्व भावों में भारी उछाल आया है। करीब एक सप्ताह में गेहूं के भावों ने रिकार्ड स्तर बनाते हुए 3450 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंचे। अब भावो में नए गेहूं की सामान्य आवक शुरु होने के बाद ही गिरावट होने की स्थिति बनेगी। व्यापारियों में उत्साह, किसानों की बल्ले-बल्ले
मंडी में नए गेहूं व धनिए की आवक से व्यापारियों में उत्साह है। वहीं, गेहूं के भावों ने किसानों की बल्ले-बल्ले कर दी है। शनिवार को नई ढेरियों की नीलामी के दौरान गेहूं व्यापारी विमल बंसल, दीप पतीरा, नीरज अग्रवाल तथा किशन बंसल समेत कई व्यापारियों ने नीलामी लगाई। वही धनिएं की नीलामी के दौरान हेमन्त बंसल, जितेन्द्र गोयल, दिनेश जैन, अशोक तोरण, सतीश अग्रवाल समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।