scriptनेशनल हाइवे पर हादसे में एक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम | One person died in an accident on the National Highway, angry villagers blocked the road | Patrika News
बारां

नेशनल हाइवे पर हादसे में एक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

मृतक के परिजनों को राहत दिलाने के लिए मेरमाचाह गांव में हाइवे पर जमा हुए ग्रामीणों ने कृषि यंत्र के औजार रखकर शनिवार सुबह जाम लगा दिया। इससे हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

बारांFeb 02, 2025 / 11:28 am

mukesh gour

मृतक के परिजनों को राहत दिलाने के लिए मेरमाचाह गांव में हाइवे पर जमा हुए ग्रामीणों ने कृषि यंत्र के औजार रखकर शनिवार सुबह जाम लगा दिया। इससे हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

मृतक के परिजनों को राहत दिलाने के लिए मेरमाचाह गांव में हाइवे पर जमा हुए ग्रामीणों ने कृषि यंत्र के औजार रखकर शनिवार सुबह जाम लगा दिया। इससे हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

अटरू. मेरमाचाह में शुक्रवार देर रात राख से भरे बल्गर ने बाइक पर सवार 3 जनों को टक्कर मार दी। इससे एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायल दंपती विक्रम व पत्नी शिवानी को कोटा भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौटकर कुन्जेड होते हुए गंदोलिया आ रहे थे। मेरमाचाह गांव में नेशनल हाइवे 90 पर पहुंचते ही क्रॉस करते समय अटरू की तरफ से राख से भरा बल्गर आ रहा था। गति होने से हाइवे पर उसने बाइक सवार दंपती और नाबालिग भतीजे को कुचल दिया। मौके पर ही नाबालिग अमित कुमार बैरवा पुत्र सत्यनारायण (14) निवासी गंदोलिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक के चाचा विक्रम बैरवा (30), पत्नी शिवानी बैरवा (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला का पीहर मेरमाचाह होने पर ग्रामवासियों ने पहचान की। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों बुरी तरह से कुचले गए। महिला का पीहर मेरमाचाह बताया गया है। वहीँ ससुराल गन्दोलिया में है। मृतक के परिजनों को राहत दिलाने के लिए मेरमाचाह गांव में हाइवे पर जमा हुए ग्रामीणों ने कृषि यंत्र के औजार रखकर शनिवार सुबह जाम लगा दिया। इससे हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
मौके पर जमा हुई भीड़

सूचना मिलते ही वहां पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर मामला शांत किया। इस बीच बल्गर का ड्राइवर थाने पहुंच गया और घटनाक्रम बताया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। रात्रि को मृतक 14 वर्षीय बालक के शव को अटरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। डॉक्टर मृतक के पोस्टमार्टम की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान घटना से गुस्साए मेरमाचाह के लोगों ने एनएच 90 को जाम कर दिया।
ग्रामीणों ने की परिजनों को राहत देने की मांग

घटनास्थल पर पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र आड़ा, उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश चंदेरिया, तहसीलदार , वृत्त निरीक्षक गोविन्द ङ्क्षसह राजपुरोहित मय जाप्ते के पहुंचे। मृतक के परिजनों का खाद्य सुरक्षा में नाम होने से उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चंदोलिया ने सरकार की योजना के अनुसार 5 लाख सहायता राशि, मृतक के सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत होने पर बीमा क्लेम राशि कटने पर एक लाख रुपए दिलाने, डीएसपी ने भी बल्गर मालिक से तीन-चार लाख रुपए की राशि पीडि़त परिवार को दिलाने का आश्वासन दिया। वाहन क्लेम दिलवाने की शर्त और और हाइवे पर स्पीड ब्रेकर लगवाए गए। इसके बाद 11 बजे जाम खोला गया।

Hindi News / Baran / नेशनल हाइवे पर हादसे में एक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

ट्रेंडिंग वीडियो