मौके पर जमा हुई भीड़ सूचना मिलते ही वहां पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर मामला शांत किया। इस बीच बल्गर का ड्राइवर थाने पहुंच गया और घटनाक्रम बताया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। रात्रि को मृतक 14 वर्षीय बालक के शव को अटरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। डॉक्टर मृतक के पोस्टमार्टम की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान घटना से गुस्साए मेरमाचाह के लोगों ने एनएच 90 को जाम कर दिया।
ग्रामीणों ने की परिजनों को राहत देने की मांग घटनास्थल पर पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र आड़ा, उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश चंदेरिया, तहसीलदार , वृत्त निरीक्षक गोविन्द ङ्क्षसह राजपुरोहित मय जाप्ते के पहुंचे। मृतक के परिजनों का खाद्य सुरक्षा में नाम होने से उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चंदोलिया ने सरकार की योजना के अनुसार 5 लाख सहायता राशि, मृतक के सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत होने पर बीमा क्लेम राशि कटने पर एक लाख रुपए दिलाने, डीएसपी ने भी बल्गर मालिक से तीन-चार लाख रुपए की राशि पीडि़त परिवार को दिलाने का आश्वासन दिया। वाहन क्लेम दिलवाने की शर्त और और हाइवे पर स्पीड ब्रेकर लगवाए गए। इसके बाद 11 बजे जाम खोला गया।