scriptइमरजेंसी में पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम में कमी लाएंगे अत्याधुनिक एफआरवी | State-of-the-art FRVs will reduce police response time in emergencies | Patrika News
बारां

इमरजेंसी में पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम में कमी लाएंगे अत्याधुनिक एफआरवी

11 थानों को मिले अत्याधुनिक एफआरवी 112, हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

बारांFeb 02, 2025 / 11:41 am

mukesh gour

11 थानों को मिले अत्याधुनिक एफआरवी 112, हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

11 थानों को मिले अत्याधुनिक एफआरवी 112, हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

बारां. पुलिस मुुख्यालय से जिले के 11 पुलिस थानों को एफआरवीं 112 वाहनों का आवंटन किया गया है। यह वाहन छबड़ा, कवाई, किशनगंज, हरनावदाशाहजी, सारथल, मोठपुर, सीसवाली, नाहरगढ़, बापचा, भंवरगढ़ व कस्बाथाना को उपलब्ध कराये गए हैं। पुलिस अधीक्षक बारां राजकुमार चौधरी ने बताया कि इन वाहनेां को शनिवार को पुलिस लाइन मे आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर सम्बन्धित थानों पर रवाना किया। जिले के 9 पुलिस थानो पर पहले से ही यह वाहन मौजूद थे। इस तरह से अब जिले के थानों पर कुल 22 वाहन उपलब्ध हो गए हैं। जिले के पाली थाने को छोडकऱ सभी थानों पर यह अत्याधुनिक वाहन उपलब्ध हैं। इन वाहनों से जिले के सभी थानों में आपातकाल स्थिति में पुलिस के रेसपॉन्स टाइम में कमी आएगी। यदि किसी प्रकार की घटना होती है तो 100 व 112 नम्बर पर कॉल करें, ताकि आपातकाल में पुलिस का वाहन घटना स्थल पर शीघ्र पहुंच सकेगा।

Hindi News / Baran / इमरजेंसी में पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम में कमी लाएंगे अत्याधुनिक एफआरवी

ट्रेंडिंग वीडियो