scriptशेरगढ़ अभयारण्य में शुरू हुई पक्षी गणना, तीन दर्जन देशी-विदेशी प्रजातियां स्पॉट | Bird count started in Shergarh Sanctuary, three dozen native and foreign species spotted | Patrika News
बारां

शेरगढ़ अभयारण्य में शुरू हुई पक्षी गणना, तीन दर्जन देशी-विदेशी प्रजातियां स्पॉट

शेरगढ़ अभयारण्य में शनिवार से वन्यजीव सप्ताह की शुरुआत हुई। इसमें आगामी 24 घंटे में यहां मौजूद विभिन्न पशु पक्षियों की गणना की जाएगी।

बारांFeb 02, 2025 / 11:34 am

mukesh gour

शेरगढ़ अभयारण्य में शनिवार से वन्यजीव सप्ताह की शुरुआत हुई। इसमें आगामी 24 घंटे में यहां मौजूद विभिन्न पशु पक्षियों की गणना की जाएगी।

शेरगढ़ अभयारण्य में शनिवार से वन्यजीव सप्ताह की शुरुआत हुई। इसमें आगामी 24 घंटे में यहां मौजूद विभिन्न पशु पक्षियों की गणना की जाएगी।

गऊघाट. शेरगढ़ अभयारण्य में शनिवार से वन्यजीव सप्ताह की शुरुआत हुई। इसमें आगामी 24 घंटे में यहां मौजूद विभिन्न पशु पक्षियों की गणना की जाएगी। इसको लेकर अभयारण्य में करीब एक दर्जन जगहों पर प्वाइंट बनाए गए हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र खटीक ने बताया कि पक्षी गणना के लिए तीन वाटर पॉइंट बनाए गए। परवन नदी के दोनों किनारों पर गणना की गई। शेरगढ़ अभयारण्य में पक्षी गणना के दौरान कोटा से आए उपवन संरक्षक अनुराग कुमार भटनागर भी थे। टीम में सहायक वन संरक्षक प्रेम सिंह, पक्षी विशेषज्ञ भी इसमें शामिल हुए।
पहले दिन दिखे यह पक्षी

शेरगढ़ अभयारण्य में पक्षी जनगणना के दौरान शनिवार को स्ट्री शैलडक, विसलिंग डक, ग्रीन डिंग्ड टील, कॉमन डक, वुडसेण्ड पार्पर, गीज सेण्डपाइपर, पेन्टेड स्टॉर्क, ओपन बिल स्टार्क, काइट, फेनटेल, ब्रीन्च डिविंग्ड, जकाना, ग्रे हैरॉन, पर्पल हैरॉन, हिमालयन ग्रिफॉन, रेड-हेडेड वल्चर, पैरेट रम्पड वल्चर, डण्डियन वल्चर, इजििप्शयन वल्चर, कॉमन कैस्ट्रल, कॉमन क्रेन, डोमिसाइल क्रेन सहित तीन दर्जन से अधिक देशी-विदेशी पक्षी नजर आए।

Hindi News / Baran / शेरगढ़ अभयारण्य में शुरू हुई पक्षी गणना, तीन दर्जन देशी-विदेशी प्रजातियां स्पॉट

ट्रेंडिंग वीडियो