एक दिन पहले विधानसभा में छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने जिले में हो रहे अवैध खनन के मुद्दे को उठाकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा ने पलटवार करते हुए सिंघवी पर गंभीर आरोप लगा दिए।
यह कहा था सिंघवी ने
सिंघवी ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभगत के बिना इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन नहीं हो सकता। अवैध खनन ने पर्यावरण व जनजीवन को गंभीर खतरे में डाल दिया है। जिले में संगठित गिरोह सक्रिय हो रहे हैं। इन पर रोक लगाने के लिए सरकार को प्रभावी योजना बनानी चाहिए। अंता विधायक ने किया पलटवार
अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर बयान दिया कि बारां तहसील, किशनगंज व अंता इलाकों में ही खनन होने की बात की। छबड़ा और छीपाबड़ौद का नाम नहीं लिया। यह समझ से परे है। गत सरकार में जिले में वे अकेले विपक्ष के विधायक थे। पूर्व मंत्री ने खुलेआम अवैध खनन करवाया। इस मुद्दे पर पूरे 5 साल आपकी चुप्पी क्यों रही?