scriptRajasthan Politics: अवैध खनन के मुद्दे पर राजस्थान में गरमाई सियासत, भाजपा के ही विधायक आमने-सामने | Rajasthan Politics: BJP MLA face to face on the issue of illegal mining in Rajasthan | Patrika News
बारां

Rajasthan Politics: अवैध खनन के मुद्दे पर राजस्थान में गरमाई सियासत, भाजपा के ही विधायक आमने-सामने

Rajasthan Politics: अवैध खनन के मुद्दे पर राजस्थान में सियासत गरमाती नजर आ रही है। अब बीजेपी के ही दो विधायक इस मुद्दे पर आमने-सामने हो गए हैं।

बारांFeb 05, 2025 / 10:01 am

Anil Prajapat

illegal mining in Rajasthan
Rajasthan Politics: बारां। अवैध खनन के मुद्दे पर राजस्थान में सियासत गरमाती नजर आ रही है। प्रदेश के बारां जिले में अवैध खनन के मामले में अब भाजपा के ही दो विधायक आमने-सामने हो गए हैं।
एक दिन पहले विधानसभा में छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने जिले में हो रहे अवैध खनन के मुद्दे को उठाकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा ने पलटवार करते हुए सिंघवी पर गंभीर आरोप लगा दिए।

यह कहा था सिंघवी ने

सिंघवी ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभगत के बिना इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन नहीं हो सकता। अवैध खनन ने पर्यावरण व जनजीवन को गंभीर खतरे में डाल दिया है। जिले में संगठित गिरोह सक्रिय हो रहे हैं। इन पर रोक लगाने के लिए सरकार को प्रभावी योजना बनानी चाहिए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब नए उद्योगों को मिलेगी बड़ी छूट, कैबिनेट मीटिंग में हुआ अहम फैसला

अंता विधायक ने किया पलटवार

अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर बयान दिया कि बारां तहसील, किशनगंज व अंता इलाकों में ही खनन होने की बात की। छबड़ा और छीपाबड़ौद का नाम नहीं लिया। यह समझ से परे है। गत सरकार में जिले में वे अकेले विपक्ष के विधायक थे। पूर्व मंत्री ने खुलेआम अवैध खनन करवाया। इस मुद्दे पर पूरे 5 साल आपकी चुप्पी क्यों रही?

Hindi News / Baran / Rajasthan Politics: अवैध खनन के मुद्दे पर राजस्थान में गरमाई सियासत, भाजपा के ही विधायक आमने-सामने

ट्रेंडिंग वीडियो