scriptएनएच 27 पर द बर्निंग कार, सुनसान इलाके में खड़ी थी, जलकर हुई खाक | The burning car on NH 27, was parked in a deserted area, burnt to ashes | Patrika News
बारां

एनएच 27 पर द बर्निंग कार, सुनसान इलाके में खड़ी थी, जलकर हुई खाक

लोगों ने बताया कि कार में आग संभवत: सिगरेट के कारण लगी है। मौके पर कार मालिक नहीं मिला।

बारांFeb 04, 2025 / 12:44 pm

mukesh gour

लोगों ने बताया कि कार में आग संभवत: सिगरेट के कारण लगी है। मौके पर कार मालिक नहीं मिला।

लोगों ने बताया कि कार में आग संभवत: सिगरेट के कारण लगी है। मौके पर कार मालिक नहीं मिला।

बारां. फोरलेन हाइवे 27 के मेट्रो चौराहे पर सोमवार रात कार में आग लग जाने से अफरा-तफरी फैल गई। जब तक आग पर काबू पाया, तब तक कार राख हो चुकी थी। अग्निशमन विभाग के प्रभारी उवैस शेख ने बताया कि भूलभुलैया चौराहे पर कार में आग लगने की सूचना मिली थी। वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। कार पर 50 लीटर फोम डालकर आग पर काबू पाया गया। लोगों ने बताया कि कार में आग संभवत: सिगरेट के कारण लगी है। मौके पर कार मालिक नहीं मिला। पुलिस से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि सूचना न तो शहर कोतवाली को थी, न ही पुलिस कन्ट्रोल रुम पर इसकी जानकारी थी। आग बुझाने के दौरान फायर टीम में गोङ्क्षवद गोस्वामी, रोहित चौहान, प्रमोद मीना तथा चालक सत्यनारायण पांचाल मौ•ाूद रहे।

Hindi News / Baran / एनएच 27 पर द बर्निंग कार, सुनसान इलाके में खड़ी थी, जलकर हुई खाक

ट्रेंडिंग वीडियो