मावठ के बाद अब शीतलहर का प्रकोप मावठ के बाद से जिले में कड़ाके की सर्दी व शीतलहर चल रही है। तापमान भी 5 से 6 डिग्री पर है। बारां जिले में तो अन्य जिलों से एक डिग्री तापमान कम चल रहा है। सर्दी इस कदर है कि दिन में भी लोग अलाव जलाकर राहत पाने का जतन कर रहे हैं। ऐसे में आंगनबाड़ी में अवकाश नहीं होने बच्चे भी सर्दी की चपेट में आ सकते हैं। जिले के 1650 आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3 से 6 वर्ष तक के करीब 45 हजार नौनिहाल इस कड़ाके की सर्दी में ठिठुरने को मजबूर है। वहीं इन दिनों कोहरे के कारण दिन में धूप का सहारा भी नही मिल पा रहा है।
बढ़ सकता है अवकाश मौसम को देखते हुए लगता नहीं है कि सर्दी आगे और बढ़ सकती है। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए अवकाश बढ़ाने की घोषणा प्रशासन द्वारा की जा सकती है। किन्तु विद्यालय गतिविधियां पूर्ववत संचालित रहेंगी और समस्त स्टॉफ को निर्धारित समयानुसार विद्यालय आना होगा।
समेकित बाल विकास निदेशालय से गुरुवार को ही निर्देश मिले हैं कि सर्दी के बढ़ते प्रकोप में बच्चों को सर्दी से राहत देने के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित करने या समय परिवर्तन करने के लिए जिला कलक्टर से चर्चा कर तय किया जाए। इस संबध में जिला कलक्टर से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।
रवि मित्तल, कार्यवाहक सहायक उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बारां जिले में इन दिनो पड़ रही कड़ाके की सर्दी, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पहुंचने वाले बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों की पालना करते हुए निर्णय लिया जाएगा।
रोहिताश्व सिंह तोमर, जिला कलक्टर, बारां