scriptमहाकुंभ में स्नान करके लौट रही महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर | Woman Returning From Maha Kumbh Died In Tragic Road Accident Unknown Vehicle Hit Car | Patrika News
बारां

महाकुंभ में स्नान करके लौट रही महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर

Rajasthan Road Accident News: रात होने के चलते वे सभी मां कात्यायनी मंदिर में रुके थे। सुबह साढ़े पांच बजे वहां से निकले। 300 मीटर आगे चलने पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे कार पलट गई।

बारांFeb 01, 2025 / 02:40 pm

Akshita Deora

Baran News: बारां के केलवाड़ा कस्बे से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गए परिवार की कार कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे कार सवार महिला की मौत हो गई और सात जने घायल हो गए।
विश्वकर्मा चौराहे निवासी पदम राठौर परिवार के सदस्य आशा राठौर, शगुन राठौर, लक्ष्य राठौर, महेश शर्मा, मधु शर्मा, कनुप्रिया शर्मा और चालक बबलू कुशवाह के साथ 25 जनवरी को चित्रकूट गए थे। वहां से 26 को अयोध्या, फिर 27 को महाकुंभ में स्नान कर केलवाड़ा लौट रहे थे।
30 जनवरी को रात होने के चलते वे सभी मां कात्यायनी मंदिर में रुके थे। शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे वहां से निकले। 300 मीटर आगे चलने पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे कार पलट गई।
यह भी पढ़ें

तड़प-तड़प कर हुई पहली कक्षा की बालिका की मौत, शौचालय की गिरी दीवार, हॉस्पिटल ले जाने की जगह टीचर्स करते रहे पेरेंट्स का इंतजार

हादसे में आशा राठौर पत्नी सीताराम राठौर की मौत हो गई, जबकि अन्य सभी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एबुलेंस को फोन कर घायलों को अस्पताल भर्ती कराया। सूचना पर परिजन गाड़ी लेकर रवाना हो गए।

Hindi News / Baran / महाकुंभ में स्नान करके लौट रही महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो