फोन करके घर से बुलाया फिर कर दी हत्या
बिथरी चैनपुर के गांव मोहनपुर रामनगर निवासी 18 वर्षीय सोनू पुत्र निर्दोष सफाई कर्मचारी था। मृतक के परिजनों के मुताबिक बुधवार रात करीब 8 बजे पड़ोस में रहने वाले अमन और टीटू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे फोन करके बाहर बुलाया। जैसे ही वह घर से बाहर निकला, आरोपियों ने उसे घेर लिया और सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा, जबकि हमलावर फरार हो गए।
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
परिजन गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए तुरंत इलाज शुरू किया। लेकिन रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सोनू की एक बहन और दो छोटे भाई हैं, जिनमें वह सबसे बड़ा था और परिवार के भरण-पोषण में मदद करता था।
पड़ोसियों से था विवाद, पुलिस जांच में जुटी
सोनू के मामा कालीचरण ने बताया कि पड़ोसियों के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। आए दिन दोनों पक्षों के बीच विवाद होता रहता था। परिजनों का आरोप है कि इसी दुश्मनी के चलते सोनू की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।