तमंचे की बट मारकर लूटते थे मोबाइल
एक फरवरी को बहेड़ी के ग्राम टियूली निवासी मोहम्मद आतिफ पुत्र मोहम्मद आरिफ ने थाना भोजीपुरा में मुकदमा दर्ज कराया था कि अपाचे बाइक पर सवार बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। इस घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज बिलवा पुल के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियो में हाफिजगंज के ग्राम प्रेम निवासी राहुल मौर्य, इज्जतनगर के बड़ी बिहार निवासी अभिषेक दिवाकर और इज्जतनगर मोहल्ला बनूवाल फेस 2 निवासी आदित्य गंगवार शामिल हैं। इन आरोपियों से लूटे गए 5 मोबाइल फोन, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और दो अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। इनमें से एक बाइक थाना बारादरी क्षेत्र और दूसरी बाइक थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र से चोरी की गई थी।
लूट की योजना बनाते समय पुलिस ने दबोचा
थाना फरीदपुर पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को बीसलपुर अंडरपास के पास लूट की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर फरीदपुर हरेंद्र सिंह के अनुसार बदमाशों को आत्मसमर्पण करने को कहा, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इस दौरान करन पुत्र राजेन्द्र सिंह पाल मूल निवासी फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर वर्तमान में बारादरी के संजय नगर में रह रहा है। अमित पुत्र चंद्रपाल मौर्य मूल निवासी भुता के ग्राम खजुरिया सम्पत वर्तमान में बारादरी के संजय नगर में किराए के मकान में रह रहा है। जबकि विशाल पुत्र रामानंद राठौर मूल निवासी इज्जतनगर के मोहल्ला परवाना नगर का रहने वाला है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है।