scriptअलग-अलग सड़क हादसे में बुजुर्ग और युवक की मौत, घर में मचा कोहराम, जाने वजह | Young men died in different road accidents, chaos at home, know the reason | Patrika News
बरेली

अलग-अलग सड़क हादसे में बुजुर्ग और युवक की मौत, घर में मचा कोहराम, जाने वजह

अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी। एक मामला भोजीपुरा और एक आंवला क्षेत्र का है। दोनों के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है, सीसीटीवी के जरिए आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

बरेलीFeb 03, 2025 / 03:25 pm

Avanish Pandey

बरेली। अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी। एक मामला भोजीपुरा और एक आंवला क्षेत्र का है। दोनों के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है, सीसीटीवी के जरिए आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से ड्राइवर की मौत

थाना भोजीपुरा के धौराटांडा निवासी 33 वर्षीय मोहम्मद हारिस उर्फ शोहराव पुत्र युसुफ ट्रक चालक थे। बीती रात वह पैदल अपने घर जा रहे थे। तभी अचानक तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग ई-रिक्शा चालक की मौत

थाना आंवला गांव के टांडा निवासी 57 वर्षीय ज्वाला प्रसाद ई-रिक्शा से सवारी छोड़कर आंवला कस्बा से लौट रहे थे। तभी आंवला-भमोरा मार्ग पर बिलोरी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा पलट गया और ज्वाला प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।

Hindi News / Bareilly / अलग-अलग सड़क हादसे में बुजुर्ग और युवक की मौत, घर में मचा कोहराम, जाने वजह

ट्रेंडिंग वीडियो