scriptबरेली की युवती ने धर्म परिवर्तन कर प्रेमी संग की शादी, परिवार और पुलिस से बताया जान का खतरा | Bareilly girl converted to Islam and married her lover, told family and police that her life was in danger | Patrika News
बरेली

बरेली की युवती ने धर्म परिवर्तन कर प्रेमी संग की शादी, परिवार और पुलिस से बताया जान का खतरा

जिले की एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ विवाह कर लिया और सोशल मीडिया पर अपने कई वीडियो साझा किए, जिनमें उसने स्वेच्छा से शादी करने की बात कही है। उसने अपने परिवार पर जान का खतरा होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से अपहरण का मामला वापस लेने की अपील की है।

बरेलीFeb 22, 2025 / 04:03 pm

Avanish Pandey

बरेली। जिले की एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ विवाह कर लिया और सोशल मीडिया पर अपने कई वीडियो साझा किए, जिनमें उसने स्वेच्छा से शादी करने की बात कही है। उसने अपने परिवार पर जान का खतरा होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से अपहरण का मामला वापस लेने की अपील की है। युवती के परिजनों ने प्रेमनगर थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस उसकी और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है।

परिवार ने दर्ज कराया अपहरण का केस

युवती दानिया ने वीडियो में कहा मेरा नाम दानिया है, मेरी उम्र 20 साल है और मैं बरेली के प्रेमनगर की रहने वाली हूं। कृपया पुलिस केस वापस ले लें। मैं जहां भी हूं, अपनी मर्जी से हूं और खुश हूं। पांच फरवरी को रात आठ बजे मैंने अपनी मर्जी से घर छोड़ा था। उसने अपने पिता को संबोधित करते हुए कहा गुमशुदगी की रिपोर्ट वापस ले लें। अगर मेरी जान को कोई खतरा होता है, तो इसके जिम्मेदार आप लोग होंगे—मेरे माता-पिता और पुलिस अधिकारी जो मेरे परिवार के साथ मिले हुए हैं।”

गलती मेरी, परिवार को दोष न दें लोग

एक अन्य वीडियो में दानिया ने अपने परिवार को ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा मेरी फैमिली को दोष मत दो। मैंने जो किया, वो मेरी गलती थी, मेरे घरवालों की नहीं। उन्होंने मुझे अच्छी परवरिश दी है। कृपया मेरे पिता को इसमें शामिल न करें। वीडियो में वह अपनी मांग में सिंदूर और माथे पर तिलक लगाए हुए नजर आ रही है, जिससे स्पष्ट होता है कि उसने विवाह कर लिया है। प्रेमनगर पुलिस युवती और उसके पति की तलाश में जुटी हुई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

Hindi News / Bareilly / बरेली की युवती ने धर्म परिवर्तन कर प्रेमी संग की शादी, परिवार और पुलिस से बताया जान का खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो