अब यह मामला सोशल मीडिया से होते हुए सियासत तक पहुंच गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने लिखा शिक्षक पर एफआईआर और स्कूल बंद… क्या भाजपा के लिए यही अमृतकाल है?
तुम कांवड़ लेने मत जाना… कविता पर मचा हंगामा
प्रार्थना सभा में डॉ. रजनीश गंगवार द्वारा सुनाई गई कविता तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीप जलाना… को लेकर महाकाल सेवा समिति ने नाराजगी जताई है। संगठन के अध्यक्ष सचिन प्रजापति ने 14 जुलाई को बहेड़ी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि यह कविता हिंदू आस्था का अपमान है। उन्होंने शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की है। बहेड़ी के क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
कॉलेज प्रशासन का पक्ष
एमजीएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार गंगवार ने बताया कि छात्रों की उपस्थिति कम हो रही थी, क्योंकि कई छात्र कांवड़ यात्रा में शामिल हो जाते हैं। इस स्थिति को देखते हुए शिक्षक ने बच्चों को प्रेरित करने के उद्देश्य से कविता सुनाई थी। लेकिन उन्होंने माना कि ऐसी कोई भी बात नहीं होनी चाहिए जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो। विद्यालय ने शिक्षक से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।
शिक्षक ने मांगी माफी
शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा मेरा उद्देश्य केवल यह था कि छात्र विद्यालय नियमित आएं, सड़क पर भीड़ का हिस्सा न बनें और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहें। मेरी मंशा किसी धर्म का अपमान करने की नहीं थी। अगर किसी की भावना आहत हुई हो, तो मैं क्षमा चाहता हूं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे हिंदी साहित्य में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पीएचडी हैं, आकाशवाणी व दूरदर्शन पर प्रसारित कवि हैं, और स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं।