एक नामजद समेत तीन पर एफआईआर दर्ज
बारादरी के एजाजनगर गौटिया निवासी अबरार ने बताया कि उनके मोहल्ले में रहने वाले सैयद निजाम ने खुद को नगर विकास मंत्रालय और सचिवालय से जुड़ा व्यक्ति बताकर उनकी बेटी निशा को नगर निगम में नौकरी दिलाने का वादा किया। फरवरी 2023 में अबरार ने सैयद निजाम और दो अज्ञात लोगों को ढाई लाख रुपये दे दिए। 10 अप्रैल 2023 को निशा को एक नियुक्ति पत्र दिया गया, जिसे लेकर वह नगर निगम पहुंची, जहां पता चला कि यह फर्जी है। जब अबरार ने निजाम से इस बारे में पूछा, तो उसने मेडिकल टेस्ट कराने और तीन-चार महीने बाद दोबारा जाने की सलाह देकर टालमटोल किया।पैसे वापस मांगने पर मिली धमकी, जांच शुरु
जब काफी समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगी, तो पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की।थाने में समझौता हुआ, जिसमें 5 जुलाई 2024 तक पूरी रकम लौटाने का वादा किया गया और गारंटी के तौर पर दो चेक दिए गए। हालांकि, आरोपी सिर्फ सवा लाख रुपये लौटाकर बाकी रकम देने से मुकर गया। 10 फरवरी को जब अबरार ने बचे हुए पैसे मांगे, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। अबरार की शिकायत पर थाना बारादरी में सैयद निजाम और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।