एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत बारादरी थाने की पुलिस टीम मंगलवार रात गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डोहरा मोड़ के पास दो युवक नशीले पदार्थ के साथ मौजूद हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया।
यह भी पढ़ें 19780977: फतेहगंज से लाते थे स्मैक, सेटेलाइट व जंक्शन पर फुटकर में करते थे सप्लाई, पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा, लाखों को माल बरामद पूछताछ में सामने आया पूरा नेटवर्क
पुलिस पूछताछ में कासिम ने बताया कि वह यह स्मैक फतेहगंज पश्चिमी अंडरब्रिज के नीचे एक तस्कर से खरीदकर लाया था और इसे आदिल को सौंपने जा रहा था। इस काम के बदले उसे 10 हजार रुपये की कमीशन मिलती। आदिल ने खुलासा किया कि वह टेम्पो के जरिए पहले भी स्मैक बेच चुका है और बरेली के बस अड्डा, रेलवे स्टेशन जैसे इलाकों में इसका फुटकर व्यापार करता है।
व्हाट्सएप कॉल से होता था सौदा
तस्करी का पूरा नेटवर्क व्हाट्सएप कॉल के जरिए चलता था ताकि किसी को शक न हो। स्मैक की सप्लाई फतेहगंज पश्चिमी के तस्कर से होती थी। पुलिस अब व्हाट्सएप नंबर की जांच में जुटी है और कॉल डिटेल खंगाल रही है। बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आदिल के खिलाफ पहले भी चोरी और धोखाधड़ी जैसे मामलों में केस दर्ज रह चुके हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी धनंजय पांडे, उपनिरीक्षक सनी चौधरी, मोहित भारद्वाज, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्र, साबिर अली और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। जल्द ही इस गैंग से जुड़े और नाम भी सामने आ सकते हैं।