scriptपुलिस मुठभेड़ में लूट के दो बदमाश गिरफ्तार, तीन मौका देखकर भागे, जाने | Patrika News
बरेली

पुलिस मुठभेड़ में लूट के दो बदमाश गिरफ्तार, तीन मौका देखकर भागे, जाने

इज्जतनगर पुलिस ने लूट और चोरी के दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। वहीं तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों में से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। वहीं एक पुलिसकर्मी के भी चोटें आई हैं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बरेलीFeb 18, 2025 / 01:08 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर पुलिस ने लूट और चोरी के दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। वहीं तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों में से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। वहीं एक पुलिसकर्मी के भी चोटें आई हैं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तमंचा, कारतूस, नकदी, मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

सोमवार रात गश्त के दौरान हुई मुठभेड़

सोमवार रात इज्जतनगर पुलिस टीम गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान इज्जतनगर क्षेत्र में गल्हपुर पुलिया के पास संदिग्ध लोगों की गतिविधियां देखी गईं। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की और एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। पुलिस ने पीछा किया और धीमरी मोड़ के पास घेराबंदी कर बदमाशों को रोकने की कोशिश की। खुद को घिरता देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सचिन सैनी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

आरोपियों की पहचान, ये सामाना बरामद

पुलिस ने सीबीगंज के मथुरापुर निवासी सचिन सैनी उर्फ चुटकुला व बारादरी के कांकरटोला निवासी अभिषेक चौधरी को गिरफ्तार किया है। वहीं कैंट के अमरसिया निवासी सुनील, छोटी बाजार निवासी राहुल शर्मा उर्फ टीनू और कैंट के बरी नगला निवासी शेर सिंह उर्फ शेरा मौके से फरार हो गए। इन दोनों आरोपियों से एक 32 बोर तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारसूत, 2 मोबाइल फोन, एक डंडा और 3900 रुपये बरामद हुए हैं।

बदमाश और पुलिसकर्मी भी हुए घायल

इस मुठभेड़ में दरोगा अनूप सिंह और सिपाही राजेश कुमार घायल हो गए, जिनका उपचार कराया जा रहा है। वहीं आरोपी सचिन के पैर में भी गोली लगी है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे

गिरफ्तार बदमाशों ने बरेली के कई थाना क्षेत्रों (सीबीगंज, फतेहगंज, मीरगंज, भुता, बिथरी चैनपुर और भोजीपुरा) में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है। सचिन सैनी उर्फ चुटकुला शातिर अपराधी है और 2024 में न्यायिक अभिरक्षा से भी फरार हो चुका है। सचिन पर 22 मुकदमे दर्ज हैं, वहीं अभिषेक पर 23 मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह, दरोगा, संजय कुमार, अनूप सिंह, जयप्रकाश वर्मा, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र अवस्थी, विपुल कुमार, कांस्टेबल विशाल, धनीष सक्सेना, राजेश, कामिल शामिल रहे।

Hindi News / Bareilly / पुलिस मुठभेड़ में लूट के दो बदमाश गिरफ्तार, तीन मौका देखकर भागे, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो