scriptहमला करने के बाद एक बदमाश साथियों से बोला…ये वो घर नहीं था, जहां हमला करना था वह तो घर दूसरा है | Patrika News
बाड़मेर

हमला करने के बाद एक बदमाश साथियों से बोला…ये वो घर नहीं था, जहां हमला करना था वह तो घर दूसरा है

बदमाशेां में से किसी ने आवाज दी कि अणदाराम यह तो दूसरे का घर है, जिसके ऊपर हमले करना था वह घर दूसरा

बाड़मेरFeb 24, 2025 / 01:14 pm

Mahendra Trivedi

रात में अपनी ढाणी में सो रहे परिवार पर जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी जब भाग रहे थे, तब उन्हें पता चला कि गलत घर पर हमला कर दिया। एक बदमाश बोला जहां हमला करना था वह घर दूसरा था, यहां पर गलत आ गए। इसके बाद बदमाश वाहन में सवार होकर भाग गए। घटना बाड़मेर जिले के रामपुरा गांव की है।

संबंधित खबरें

परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला

बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के अरणियाली ग्राम पंचायत के आदर्श रामपुरा गांव में शनिवार रात को 15-20 अज्ञात बदमाशों ने ढ़ाणी में सो रहे परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया। वारदात के दौरान लोगों को चोटें पहुंचाई व कानों में पहने सोने के जेवरात लूट कर भाग गए।

चोटें पहुंचाई व कानों में पहने सोने के जेवरात लूट कर भाग गए

थानाधिकारी बगड़ूराम विश्नोई ने बताया कि खरथाराम पुत्र जेठाराम निवासी आदर्श रामपुरा ने रिपोर्ट में बताया कि शनिवार रात को परिवार के सदस्य ढ़ाणी में सो रहे थे। रात्रि में 15-20 अज्ञात व्यक्ति हाथों में लाठियां व धारदार हथियार लेकर आए व ढ़ाणी में घुसकर गुढ़ाळ में सो रहे पिता जेठाराम पुत्र रायचन्दराम के साथ मारपीट कर उनके कान में पहनी सोने की मुरकी लूट ली। इस दौरान जब खरथाराम बीच बचाव में आया तो उसके सिर पर वार किए व लाठियों से पीट-पीटकर पैर तोड़ दिए व कानों में पहने सोने के गोखरू लूट लिए। वहीं, मुकेश पुत्र खरथाराम के साथ भी मारपीट की। बदमाशों ने घर के दरवाजे तोड़ दिए।

बदमाशों में एक बाेला…हमले करना था वह घर दूसरा

रिपोर्ट में बताया कि वारदात के दौरान बदमाशेां में से किसी ने आवाज दी कि अणदाराम यह तो दूसरे का घर है, जिसके ऊपर हमले करना था वह घर दूसरा है। उसके बाद भागने लगे तो कमलेश पुत्र भेराराम उनके घर आया तो उसके साथ भी बदमाशों ने मारपीट करकर घायल कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पूनमाराम पुत्र चिमनाराम, भेराराम पुत्र हीराराम व आस पड़ोस के लोगों को आते देख वहां से भाग गए। मारपीट में घायल लोगों को धोरीमन्ना स्थित उपजिला अस्पताल लेकर आए। जहां से खरथाराम व कमलेश को प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।

Hindi News / Barmer / हमला करने के बाद एक बदमाश साथियों से बोला…ये वो घर नहीं था, जहां हमला करना था वह तो घर दूसरा है

ट्रेंडिंग वीडियो