scriptराहत की बजाय आफत: 16 करोड़ की सड़क, बीच राह खड़े हैं ‘लापरवाही के पोल’ | Electricity poles are installed along the national highway | Patrika News
बस्सी

राहत की बजाय आफत: 16 करोड़ की सड़क, बीच राह खड़े हैं ‘लापरवाही के पोल’

नेशनल हाईवे से चिमनपुरा सड़क निर्माण का मामला: कलक्टर की बैठकों का असर कम, विभागों में तालमेल गायब

बस्सीMay 04, 2025 / 04:43 pm

vinod sharma

National Highway Construction

नेशनल हाईवे पर सड़क के बीचों-बीच लगे विद्युत पोल।

कोटपूतली. गोपालपुरा रोड का चौड़ाईकरण और सौन्दर्यकरण जनता के लिए राहत की बजाय आफत बनने की कगार पर है। 16 करोड़ रुपए की लागत से करीब 10 गांवों की सहुलियत के लिए बनने वाली इस सड़क पर लापरवाही के पोल सड़क के बीचों-बीच खड़े हैं। विभागों में आपसी समन्वय नहीं होने से यह समस्या हो रही है। एक तरफ जिला कलक्टर समीक्षा बैठकों में विभागों को आपसी तालमेल की नसीहत देती हैं, तो दूसरी ओर अधिकारियों में इसकी कमी साफ नजर आ रही है। पीडब्ल्यूडी और विद्युत निगम एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं।
एक दूसरे में निकाल रहें खामियां….
बिजली विभाग के अधिकारी पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की लापरवाही बताते हुए कह रहे हैं कि पोल शिफ्टिंग के लिए पीडब्ल्यूडी ने अब तक ना तो कोई योजना बनाई और ना ही जरूरी राशि जमा कराई है। जबकि इसके उलट पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि बिजली विभाग की ओर से प्रक्रिया धीमी है, जिससे देरी हो रही है।
बैठकें में उठाते हैं मुद्दा, नतीजा नहीं…..
जिला कलक्टर समय-समय पर निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठकें आयोजित करती हैं, लेकिन धरातल पर इन बैठकों का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा। बार-बार की समीक्षा के बावजूद पोल शिफ्टिंग का मामला जस का तस पड़ा है। इससे साफ है कि अफसरशाही में समन्वय का अभाव है और जमीनी स्तर पर कार्यों की मॉनिटरिंग बेहद कमजोर है।
लापरवाही का जिम्मेदार कौन…..
जब से इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ तब से आमजन के मन में एक ही सवाल कौंध रहा है की इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है। जमीन स्तर पर इसकी जांच क्यों नहीं की जा रही है। सड़क निर्माण के बाद बिना सड़क को तोडे़ पोल शिफ्ट करना संभव नहीं है। ऐसे में होने वाला लाखों रुपए का नुकसान किससे वसूला जाएगा।
इनका कहना है…
कोटपूतली से चिमनपुरा तक पोल शिफ्टिंग के लिए पीडब्ल्यूडी ने अब तक कोई राशि जमा नहीं करवाई है। केवल चिमनपुरा से आगे के हिस्से के लिए 14 लाख 50 हजार रुपए ही जमा कराए हैं। हमने विभाग को नोटिस जारी कर दिया है और जिला कलक्टर कार्यालय को भी इस लापरवाही की जानकारी दी है।
-मनोज गुप्ता, अधीक्षण अभियंता विद्युत निगम कोटपूतली
विद्युत निगम की तरफ से स्लो प्रक्रिया है, हमने तो शिफ्टिंग के लिए उनके डिमांड नोट के 14.50 लाख जमा कर दिए हैं। अब वह और बता रहे हैं, आगामी बैठक में इस पर बात की जाएगी।
-रामअवतार कुमावत, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी कोटपूतली

Hindi News / Bassi / राहत की बजाय आफत: 16 करोड़ की सड़क, बीच राह खड़े हैं ‘लापरवाही के पोल’

ट्रेंडिंग वीडियो