ज्ञापन में मांग की गई कि बगरू विद्युत निगम की ओर से आम आदमी की शिकायत सुनने के लिए कार्यालय पर उपभोक्ता शिकायत व निवारण हेल्प डेस्क बनाई जाए। जिससे आम आदमी को भटकना नहीं पड़े और उसका समाधान हो सके। बगरू नगर पालिका के पूरे क्षेत्र को 24 घण्टे विद्युत सप्लाई से जोड़ा जाए। साथ ही एफआरटी टीम को रात के समय शिकायत निस्तारण के लिए पाबंद किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
धरना दे रहे लोगों ने बताया कि बगरू नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को पुश्तैनी मकान, पट्टा व रजिस्ट्री होने के बाद विद्युत कनेक्शन के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं। जबकि बगरू नगर पालिका के नाले के पास अवैध कच्ची बस्ती के लोगों को विद्युत कनेक्शन तुरन्त दे दिया जाता है। जबकि उनके पास जरूरी दस्तावेज भी नहीं हैं। लोगों ने बगरू के मुख्य बाजारों में क्षतिग्रस्त विद्युत खंभों को बदलने की भी मांग की। इसके साथ ही झूलते तारों को दुरुस्त करने की मांग की गई। बिजली समस्या के लिए हेल्प लाइन नंबर पर कर्मचारी मौजूद रहे और समस्या का तुरन्त समाधान हो। गर्मी में बार-बार बिजली के ट्रिपिंग व अघोषित विद्युत कटौती को बंद किया जाए। समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने धरना समाप्त किया। साथ ही विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर 18001806507 पर शिकायत की अपील की।
बगरू व्यापार मंडल में मुख्य बाजारों में खंभे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं लेकिन उन्हें बदला नहीं जा रहा। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही झूलते तारों को दुरुस्त कराया जाए।
-रविगणेश अग्रवाल, बगरू
-गिरिराज चौधरी, पार्षद नगर पालिका बगरू
-हेमंत सिंघाटिया, छात्र नेता
-अनिल प्रजापत, बगरू