scriptAlia Bhatt Skin Care: ग्लोइंग और यंग स्किन के लिए आलिया भट्ट के आइस वाटर फेस डिप टिप्स ट्राई करें | Alia Bhatt Skin Care ice water face dip tips for glowing and young skin know how to do | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Alia Bhatt Skin Care: ग्लोइंग और यंग स्किन के लिए आलिया भट्ट के आइस वाटर फेस डिप टिप्स ट्राई करें

Alia Bhatt Skin Care: बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने ग्लोइंग और सुंदर चेहरे के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अगर आप भी फ्लॉलेस स्किन चाहती हैं, तो आइस वाटर फेस डिप टिप्स हैं, जिन्हें आप आलिया भट्ट की तरह ट्राई कर सकती हैं।

भारतMay 19, 2025 / 02:55 pm

MEGHA ROY

Benefits of the ice water face dip फोटो सोर्स - aliaabhatt/Instagram

Benefits of the ice water face dip
फोटो सोर्स – aliaabhatt/Instagram

Alia Bhatt Skin Care: बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस आलिया भट्ट जितनी अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, उतनी ही अपनी एवर-ग्लोइंग स्किन के लिए भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। मां बनने के बाद भी आलिया की त्वचा उतनी ही यंग और फ्रेश दिखती है, जैसी पहले दिखा करती थी।
इसका श्रेय वह अपने लाइफस्टाइल और डाइट को देती हैं।इसके साथ ही एक और जरूरी चीज जो आलिया अपने चेहरे को यंग बनाए रखने के लिए इस्तेमाल करती हैं, वह है आइस वाटर फेस डिप टिप्स।अगर आप भी आलिया भट्ट की तरह फ्लॉलेस और ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो ये आइस वॉटर ब्यूटी टिप्स जरूर आजमाएं।

आइस वाटर फेस डिप के फायदे

स्किन को ग्लोइंग बनाता है

आइस वाटर चेहरे की त्वचा को ताजगी और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है। जब आप बर्फ के पानी से चेहरा धोते हैं या उसे डुबोते हैं, तो यह आपकी त्वचा को रिलैक्स करता है, जिससे त्वचा पर एक नैचुरल ग्लो आता है। यह ब्लड फ्लो को भी बढ़ाता है, जिससे आपकी त्वचा ज्यादा स्वस्थ और चमकदार दिखाई देती है।

पोर्स को छोटा करता है

जब आप आइस वाटर से चेहरे को धोते हैं या डुबोते हैं, तो यह पोर्स को टाइट कर देता है, जिससे वे कम दिखाई देते हैं। इससे स्किन की बनावट और टोन भी बेहतर होती है और मुंहासे होने का खतरा कम होता है।

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है

आइस वाटर का ठंडा प्रभाव ब्लड फ्लो को तेज करता है। कुछ समय तक चेहरे को ठंडे पानी में डुबोने से त्वचा को ज्यादा पोषण और ऑक्सीजन मिलता है, जिससे चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग नजर आता है।
इसे भी पढ़ें- Alia Bhatt की टॉप न्यू लुक्स जो हैं ग्लैमरस और स्टाइल का स्टनिंग कॉम्बिनेशन

आइस वाटर फेस डिप कैसे करें

इस प्रक्रिया के लिए आपको बर्फ, पानी और एक कटोरे की आवश्यकता होगी। सबसे पहले, एक बाउल में पानी और बर्फ डालें। फिर, अपने चेहरे को 5-10 सेकंड के लिए इस मिश्रण में डुबोएं। आप इसे 5 से 6 बार दोहरा सकते हैं। सुबह सबसे पहले इस ट्रिक को अपनाना बहुत फायदेमंद हो सकता है।

ध्यान रखने योग्य बातें

-अगर आपकी त्वचा पर मुंहासों जैसी समस्या है, तो इस ब्यूटी टिप को अपनाने से पहले अपनी स्किन डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

-अगर आपकी त्वचा संवेदनशील या सूखी है, तो आपको यह ब्यूटी हैक इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे त्वचा में रूखापन बढ़ सकता है और जलन या लालिमा हो सकती है।

-अपने चेहरे को अधिक देर तक ठंडे पानी में डुबोने से बचें, क्योंकि इससे त्वचा में जलन हो सकती है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Alia Bhatt Skin Care: ग्लोइंग और यंग स्किन के लिए आलिया भट्ट के आइस वाटर फेस डिप टिप्स ट्राई करें

ट्रेंडिंग वीडियो