scriptराजस्थान से बड़ी खबर, रात में बारात पर हुआ पथराव, मची अफरा-तफरी, फिर पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी | Big news from Rajasthan, stones were pelted on the wedding procession at night, chaos ensued, then the wedding took place in the presence of police | Patrika News
भरतपुर

राजस्थान से बड़ी खबर, रात में बारात पर हुआ पथराव, मची अफरा-तफरी, फिर पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी

लोगों ने छतों पर चढ़कर बारातियों पर पथराव कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

भरतपुरFeb 24, 2025 / 09:43 am

Manish Chaturvedi

भरतपुर के कोतवाली थाना इलाके में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा विवाद हो गया। रात में बारात ले जाते समय रास्ते में शराबियों का बारातियों से झगड़ा हो गया। विवाद के बाद कुछ लोगों ने छतों पर चढ़कर बारातियों पर पथराव कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। सूचना मिलते ही सीओ पंकज यादव, कोतवाली थाना पुलिस, 112 पुलिस सर्विस, क्यूआरटी और डीएसटी टीम मौके पर पहुंची। भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया।

संबंधित खबरें

कमला रोड के निवासी भगवान सिंह ने बताया कि उनकी भतीजियों भारती और भावना की शादी थी। बारात वृंदावन से आई थी और रात 10 बजे कुम्हेर गेट से निकासी शुरू हुई थी। बारात को कमला रोड स्थित धर्मशाला तक जाना था। रास्ते में खड़े कुछ शराबियों और बारातियों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दो परिवारों के लोगों ने छतों से पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में दुल्हन के पिता विजय सिंह और एक अन्य व्यक्ति उदल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक बड़ी टीम मौके पर पहुंची। 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी करवाई गईं। घटना के बाद दूल्हा-दुल्हन के परिजन रोते-बिलखते नजर आए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पथराव करने वाले अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bharatpur / राजस्थान से बड़ी खबर, रात में बारात पर हुआ पथराव, मची अफरा-तफरी, फिर पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी

ट्रेंडिंग वीडियो