आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगाया जाम गांव पालड़ी के ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने कस्बे के दिल्ली बाईपास चौराहा पर पहुंच जाम लगा दिया। इससे वाहनों की चारों ओर कतारें लग गई। सूचना मिलने पर एएसपी महेश मीणा व सीओ धर्मराज चौधरी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कामां कस्बे के कोसी चौराहे पर जाम लगा दिया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। पुलिस की काफी समझाइश के बाद जाम को खोला गया।
इनका कहना है -एएसपी महेश मीणा ने बताया कि मृतक के शव का कस्बे के राजकीय उपजिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं एफएसएल टीम ने गांव कनवाडी पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की।