पिछले 24 घंटे में एक के बाद एक कई हादसे, कनिष्ठ अभियंता की मौत, प्रयागराज से स्नानकर लौट रही कार पलटी, 2 दर्जन लोग घायल
Accident News: महाकुंभ से लौटते वक्त कार पलटने से 9 घायल… गुड़गांव कैनाल के विस्तार के सर्वे के लिए जा रहे एक जेईएन की मौत, दूसरा घायल… बयाना-भरतपुर सड़क मार्ग पर कार और पिकअप की भिड़ंत में 8 घायल… नदबई-डहरा सड़क मार्ग पर बाइक फिसलने में एक घायल… और रजिस्ट्री कैम्प में जाते समय 2 बाइक सवार पटवारी घायल…मंगलवार पर अमंगल भारी ही रहा।
Rajasthan Road Accident: प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे कामां निवासियों की कार पलटने से 9 जने घायल हो गए। जिनको लोगों की मदद से इटावा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सूचना मिलने पर परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर प्राथमिक उपचार कराने के बाद घायलों को अपने घर कामां ले आए।
कामां नगर पालिका के पूर्व पालिकाध्यक्ष लोकेश लोधा के पिता बृजेन्द्र सिंह लोधा,मदन मोहन जी मन्दिर मौहल्ला निवासी मनोहर लाल पु़त्र मूलचंद शर्मा, विमला पत्नी मनोहर लाल,रमेश पुत्र हरदयाल, मूर्ति पत्नि रमेश, कुलदीप पुत्र सोहन व इनकी पत्नी, बबली पत्नी राजू व किरण देवी एक कार में सवार होकर 22 फरवरी को कामां से प्रयागराज स्नान करने गए थे। स्नान व दर्शन करने के बाद कामां की वापिसी के दौरान आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर इटावा के निकट टायर के बस्ट होने से कार पलट गई। जिसमें सभी घायल हो गए। जिनको इटावा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद सूचना मिलने पर कामां नगर पालिका के पूर्व पालिकाध्यक्ष लोकेश लोधा मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार के बाद कामां लेकर पहुंचे।
इधर, पटवारी हुए चोटिल
नगर तहसील क्षेत्र के पटवारी पुष्पेंद्र सिंह और अमित कुमार मीणा सुबह 7 बजे मानोता खुर्द से कैंप में जाने के लिए बाइक से निकले। ग्राम खखावली के पास दो श्वान लड़ते हुए बाइक से टकरा गए, जिससे अनियंत्रित होकर बाइक गिर गई और दोनो कार्मिक घायल हो गए। पीछे अपने गांव से नगर की तरफ आ रहे जिला परिषद सदस्य रघुवीर सिंह बूचाका ने अपनी कार रोककर घायलों को नगर उप जिला अस्पताल पहुंचाया।
बयाना-भरतपुर सड़क मार्ग पर भिड़ंत, 8 घायल
मंगलवार सुबह बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई। इस टक्कर में कार सवार 5 और पिकअप में मौजूद 3 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
घटना सुबह करीब 5 बजे गांव नगला सेवा कुरवारिया के पास की है, जब भरतपुर की ओर से आ रही कार पिकअप में जा घुसी। कार में सवार लोग प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे। वहीं, पिकअप में महू (हिंडौन) के कांवड़िए सौरोंजी से कांवड़ लेकर आ रहे थे। सुबह करीब 5 बजे भरतपुर की ओर से आई बोलेरो पिकअप में घुस गई। टक्कर में सड़क पर खड़े तीन कांवड़िए भी चपेट में आ गए। झील चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को निजी वाहनों से जिला आरबीएम अस्पताल भेजा गया।
हादसे में कनिष्ठ अभियंता की मौत, दूसरा घायल
भरतपुर सड़क मार्ग पर गांव अऊ और माढ़ेरा पुलिस चौकी के बीच मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जीप व बाइक की भिड़ंत में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे कुम्हेर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे भरतपुर रैफर कर दिया गया। सदर थाना प्रभारी कैलाश गुर्जर ने मौके पर पंहुचकर घटना की जानकारी ली।
जल संसाधन सिंचाई विभाग में कनिष्ठ अभियंता पद पर कार्यरत पथेना निवासी जितेंद्र (31) पुत्र अमरसिंह एवं नगर निवासी संजय (30) पुत्र पन्नालाल प्रजापत मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बजट घोषणा में की गई गुडगांव कैनाल के विस्तार के सर्वे के लिए बाइक पर सवार होकर क्षेत्र के गांव बदनगढ़ जा रहे थे। डीग से निकलकर गांव अऊ और माढ़ेरा पुलिस चौकी के बीच थार जीप व बाइक की भिड़ंत में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें उपचार के लिए कुम्हेर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने संजय प्रजापत को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद थार जीप चालक मौके से फरार बताया गया है।
चोरपीपरी पर हादसा
नदबई-डहरा सड़क मार्ग पर चोरपीपरी के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे 41 वर्षीय यादराम (41) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल को राजकीय जिला अस्पताल, नदबई ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।