scriptFREE IIFA Ticket: अवार्ड शो के टिकट जीतने का सुनहरा अवसर, पर्यटन विभाग ने लॉन्च किया ये कॉम्पिटिशन, ऐसे करें Online Apply | Golden Opportunity To Win Tickets IIFA-2025 Award Show Tourism Department Launches Competition | Patrika News
भरतपुर

FREE IIFA Ticket: अवार्ड शो के टिकट जीतने का सुनहरा अवसर, पर्यटन विभाग ने लॉन्च किया ये कॉम्पिटिशन, ऐसे करें Online Apply

IIFA 2025 Free Tickets: रीक्रिएट किए गए पोज की तस्वीर या वीडियो को प्रतिभागी की ओर से अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट करना आवश्यक होगा। साथ ही कैप्शन में रीक्रिएट इंडियन सिनेमा मैजिक इन राजस्थान लिखना होगा।

भरतपुरFeb 26, 2025 / 02:04 pm

Akshita Deora

Rajasthan Tourism Department New Competition: ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध संस्कृति के लिए मशहूर राजस्थान अब भारतीय सिनेमा के उत्सव में नई चमक जोडऩे जा रहा है। आईफा-2025 के तहत राजस्थान पर्यटन विभाग ने ‘पोज लाइक ए स्टार सोशल मीडिया’ प्रतियोगिता लॉन्च की है, जिसमें भाग लेकर सिनेमा प्रेमियों को आइफा का टिकट जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

संबंधित खबरें

संयुक्त निदेशक पर्यटन संजय जौहरी ने बताया कि पोज लाइक ए स्टार सोशल मीडिया की अनूठी प्रतियोगिता है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को राजस्थान के किसी प्रसिद्ध किला, महल, गलियों या सांस्कृतिक स्थलों पर वॉलीवुड के किसी प्रसिद्ध दृश्य या पोज को रीक्रिएट करना होगा।
यह भी पढ़ें

IIFA Award Show 2025: JECC Sitapura में होगा अवार्ड शो, QR Code स्कैन करके आप बताएं कौन है अवॉर्ड का हकदार

उन्होंने बताया कि रीक्रिएट किए गए पोज की तस्वीर या वीडियो को प्रतिभागी की ओर से अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट करना आवश्यक होगा। साथ ही कैप्शन में रीक्रिएट इंडियन सिनेमा मैजिक इन राजस्थान लिखना होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी ‘ रु पोज लाइक ए स्टार, आइफा-2025, रु लाइट कैमरा राजस्थान हैशटैग का उपयोग अवश्यक करें। प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम राजस्थान टूरिज्म और आईफा को टैग करें।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पांच विजेताओं को आईफा 2025 का टिकट जीतने का अवसर मिलेगा। विजेताओं का चयन उनके पोज की उत्कृष्टता, ऐतिहासिक स्थलों के रचनात्मक उपयोग और सोशल मीडिया पर लाइक्स, कमेंट्स एवं शेयर की संया के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां के भव्य महल, किले और सांस्कृतिक स्थल कई प्रसिद्ध फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा बन चुके हैं। यह प्रतियोगिता पोज लाइक ए स्टार प्रतियोगिता राजस्थान को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने के साथ भारतीय सिनेमा के प्रशंसकों को जश्न मनाने का अनूठा अवसर प्रदान करेगी।

Hindi News / Bharatpur / FREE IIFA Ticket: अवार्ड शो के टिकट जीतने का सुनहरा अवसर, पर्यटन विभाग ने लॉन्च किया ये कॉम्पिटिशन, ऐसे करें Online Apply

ट्रेंडिंग वीडियो