scriptप्रदेश के 56 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर में क्रमोन्नत | Patrika News
भीलवाड़ा

प्रदेश के 56 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर में क्रमोन्नत

हुरड़ा का राउप्रावि अब राउमावि में क्रमोन्नत

भीलवाड़ाMay 21, 2025 / 08:19 am

Suresh Jain

56 government higher secondary schools in the state have been upgraded to higher secondary level

56 government higher secondary schools in the state have been upgraded to higher secondary level

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 56 राजकीय उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयों को सीधे ही राजकीय उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किए जाने की घोषणा की है। इसमें सबसे अधिक 11 स्कूल जोधपुर के हैं। जबकि भीलवाड़ा जिले की हुरड़ा का एक स्कूल भी शामिल है।
शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी के अनुसार प्रदेश में क्रमोन्नत सभी 56 विद्यालय में शिक्षा सत्र 2025-26 से प्रारंभ माना जाएगा। स्वीकृति के वर्ष कक्षा 9, 10 को एक साथ प्रारंभ किया जाएगा। आगामी सत्रों में कक्षा-11 व 12 प्रारम्भ की जा सकेंगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से मान्यता के लिए निर्धारित 4 प्रपत्रों में सूचना की पूर्ति करवाकर मान्यता प्राप्त करने की कार्रवाई कर सकेंगे। राउप्रावि से राउमावि में क्रमोन्नत होने पर विद्यालय में वर्तमान में कार्यरत प्रधानाध्यापक, राउप्रावि के पद पर कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक को उसके विषय के वरिष्ठ अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाएगा। इसी प्रकार से राउप्रावि में वर्तमान में कार्यरत शारीरिक शिक्षक ग्रेड-II को क्रमोन्नत राउमावि के शारीरिक शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाएगा। क्रमोन्नत होने वाले राउप्रावि में कार्यरत शिक्षक ग्रेड लेवल व लेवल 2 के ऐसे अध्यापक जिनका 6 डी में सैटअप परिवर्तन हो चुका है, उनका समायोजन क्रमोन्नत राउमावि में उनके विषय के स्वीकृत पद पर किया जाएगा।
मोदी ने कहा कि शेष शिक्षक ग्रेड लेवल ।।। व लेवल-2 के अध्यापकों को प्रविष्ट शाला दर्पण में 3 बी में की जाएगी एवं ये अध्यापक 6 डी की कार्यवाही होने तक एवं अन्य शिक्षकों के पदस्थापन होने तक क्रमोन्नत विद्यालय में ही कार्य करते रहेंगे। नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम वर्ष में केवल ऐच्छिक विषय के व्याख्याता ही देय होंगे। अनिवार्य विषयों (हिन्दी, अंग्रेजी) के शिक्षण के लिए व्याख्याता के स्थान पर वरिष्ठ अध्यापक दिए जाएंगे।

Hindi News / Bhilwara / प्रदेश के 56 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर में क्रमोन्नत

ट्रेंडिंग वीडियो