scriptमांडलगढ़ रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन यार्ड में हो रहा दूषित मिट्टी का उपयोग | Patrika News
भीलवाड़ा

मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन यार्ड में हो रहा दूषित मिट्टी का उपयोग

ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के लिए पहुंची आरपीसीबी की टीम, तीन स्थानों से लिए नमूने

भीलवाड़ाMay 21, 2025 / 08:26 am

Suresh Jain

Contaminated soil is being used in the yard under construction near Mandalgarh railway station

Contaminated soil is being used in the yard under construction near Mandalgarh railway station

भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन यार्ड एवं जमीन के समतलीकरण के लिए दूषित मिट्टी डाली जा रही है। शिकायत मिलने पर राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरपीसीबी) भीलवाड़ा की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बरूंदनी व मांडलगढ़ से दूषित मिट्टी के नमूने एकत्रित किए। टीम मिट्टी की जांच करेगी की इससे जमीन व जनजीवन तो प्रभावित नहीं होगा। मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन के पास पिछले चार माह से दूषित मिट्टी डाली जा रही थी। इसकी शिकायते अधिकारियों से की जा रही थी।
इस मामले में आरपीसीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक धनेटवाल के निर्देश पर बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता कन्हैया लाल कुमावत मंगलवार शाम बरूंदनी पहुंचे। कुमावत ने बरूंदनीबड़लियास मार्ग पर रेलवे अंडर पास के समीप ओवर लोड डंपर से गिरी मिट्टी के नमूने लिए। कुमावत पुन: बरूंदनी से मांडलगढ़ पहुंचकर मिट्टी के अलग-अलग स्थानों से तीन नमूने लिए।
ग्रामीणों की शिकायत है कि पिछले पांच माह से मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन के पास भराव के लिए चंदेरिया से डंपर और ट्रेलर मिट्टी भरकर ला रहे है। यह मिट्टी दूषित बताई जा रही है। इससे क्षेत्र का पर्यावरण दूषित हो रहा है। आरपीसीबी के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में ठेकेदार से दस्तावेज मांगे है। साथ ही मिट्टी की जांच से ही खुलासा होगा कि इस मिट्टी से लोगों को कोई नुकसान हो सकता है या नहीं।
प्रतिदिन आ रहे थे 40 से 50 वाहन

प्रतिदिन 40 से 50 वाहनों के माध्यम से मिट्टी लाई जा रही थी। चंदेरिया से नगरी, बस्सी, पारसोली, बरूंदनी, सिंगोली तथा चंदेरिया से गंगरार, मंगरोप, आमा, बड़लियास, बरूंदनी, सिंगोली होकर मांडलगढ़ आ रही थी।
कल होगा लोकार्पण

मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के कार्य का लोकार्पण 22 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुवल करेंगे। लोकार्पण की तैयारियों का अवलोकन करने आए कोटा मंडल रेलवे के सहायक वाणिज्यिक अधिकारी को नागरिकों ने दूषित मिट्टी के भराव तथा उससे होने वाले नुकसान के बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी।
मिट्टी से हो सकते कई रोग

डाली गई दूषित मिट्टी से कई गंभीर बीमारियां हो सकती है। वनस्पति, जीव जंतुओं और पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है। ऐसे अपशिष्ट को पुनः शोधित कर सुरक्षित निस्तारित करना चाहिए।
अमिता गेलडा , विशेषज्ञ जैव प्रौद्योगिकी

दूषित मिट्टी से गांवों की भूमि बर्बाद होगी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कठोर कारवाई करे। इसकी जांच होनी चाहिए।

बाबूलाल जाजू, पर्यावरण विद

Hindi News / Bhilwara / मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन यार्ड में हो रहा दूषित मिट्टी का उपयोग

ट्रेंडिंग वीडियो