scriptकुत्ते को पहले चारपाई से बांधकर पीटा, फिर प्लास से उखाड़े दांत, 3 पर मामला दर्ज | Horrific case of animal cruelty where a dog was tied to a cot and beaten in bhind mp | Patrika News
भिंड

कुत्ते को पहले चारपाई से बांधकर पीटा, फिर प्लास से उखाड़े दांत, 3 पर मामला दर्ज

animal cruelty: मध्य प्रदेश के भिंड में पशु क्रूरता की हदें पार कर दी गईं। यहां कुछ लोगों ने मिलकर पहले एक डॉग को चारपाई से बांधकर पीटा, फिर उसके मुंह में डंडा डाल दिया और चिमटे से उसके दांत उखाड़ लिए।

भिंडApr 16, 2025 / 02:55 pm

Akash Dewani

Horrific case of animal cruelty where a dog was tied to a cot and beaten in bhind mp
animal cruelty: भिंड के दुबोह थाना क्षेत्र के रावतपुरा खुर्द गांव में एक कुत्ते के साथ ग्रामीणों द्वारा क्रूरता की घटना सामने आई है। इंसानियत टीम के युवा दबोह पहुंचे और टीआइ राजेश शर्मा को पूरा मामला बताया। टीआइ शर्मा पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच के बाद तीन आरोपियों पर पशु क्रूरता सहित धारा 325 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

ये है पूरा मामला

बता दें कि, इंसानियत समिति के अध्यक्ष अनंत इंसानियत के पास सोमवार को एक वीडियो आया। जिसमें कुछ लोग एक कुत्ते को खटिया से बांधकर बुरी तरह पीट रहे थे। क्रूरता की हद यह थी कि उन्होंने कुत्ते के मुंह में डंडा डालकर रखा और प्लास से उसके दांत दिए। घटना की पूरी जानकारी लेने पर पता चला कि यह घटना शहर से 80 किमी दूर रावतपुरा खुर्द गांव की है। मंगलवार सुबह समिति के अध्यक्ष अनंत इंसानियत अपनी टीम के सदस्य अक्षय, अंकित, अनुज और चिंटू के साथ मामले की तहकीकात के लिए रावतपुरा खुर्द पहुंचे।

गांव पहुंचकर स्थानीय पुलिस थाने से किया संपर्क

वहां उन्होंने दबोह के थाना प्रभारी राजेश शर्मा की मदद से आरोपियों का पता लगाया। मौके पर पहुंचने पर आरोपी वहां से फरार हो गए थे। हालांकि, पूछताछ करने पर सामने आया कि गांव के रहने वाले परमाल सिंह कुशवाह, बृजेश बघेल, और आनंद सिंह कुशवाह के साथ दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने कुत्ते के साथ बेरहमी की और पशु क्रूरता को अंजाम दिया था। समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर तत्काल प्रभाव से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इस मामले में दबोह थाना टीआई राजेश शर्मा का कहना है कि स्वान के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। इस तरह की क्रूरता बर्दाश्त के बाहर है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Bhind / कुत्ते को पहले चारपाई से बांधकर पीटा, फिर प्लास से उखाड़े दांत, 3 पर मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो