ये है पूरा मामला
बता दें कि, इंसानियत समिति के अध्यक्ष अनंत इंसानियत के पास सोमवार को एक वीडियो आया। जिसमें कुछ लोग एक कुत्ते को खटिया से बांधकर बुरी तरह पीट रहे थे। क्रूरता की हद यह थी कि उन्होंने कुत्ते के मुंह में डंडा डालकर रखा और प्लास से उसके दांत दिए। घटना की पूरी जानकारी लेने पर पता चला कि यह घटना शहर से 80 किमी दूर रावतपुरा खुर्द गांव की है। मंगलवार सुबह समिति के अध्यक्ष अनंत इंसानियत अपनी टीम के सदस्य अक्षय, अंकित, अनुज और चिंटू के साथ मामले की तहकीकात के लिए रावतपुरा खुर्द पहुंचे।
गांव पहुंचकर स्थानीय पुलिस थाने से किया संपर्क
वहां उन्होंने दबोह के थाना प्रभारी राजेश शर्मा की मदद से आरोपियों का पता लगाया। मौके पर पहुंचने पर आरोपी वहां से फरार हो गए थे। हालांकि, पूछताछ करने पर सामने आया कि गांव के रहने वाले परमाल सिंह कुशवाह, बृजेश बघेल, और आनंद सिंह कुशवाह के साथ दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने कुत्ते के साथ बेरहमी की और पशु क्रूरता को अंजाम दिया था। समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर तत्काल प्रभाव से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इस मामले में दबोह थाना टीआई राजेश शर्मा का कहना है कि स्वान के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। इस तरह की क्रूरता बर्दाश्त के बाहर है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।