ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट Global Investors Summit में एमपी में 5 फ्लाइट्स के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस और मध्यप्रदेश नागरिक विमानन विभाग के बीच करार हुआ है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू की उपस्थिति में एयर इंडिया एक्सप्रेस के एमडी आलोक सिंह और एमपी के विमानन विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला ने एमओयू MoU साइन किया।
यह भी पढ़ें: शिवराज, सिंधिया की मंच पर कुर्सी नहीं, बीजेपी की मीटिंग में नीचे की कतार में बैठेंगे बड़े नेता एमओयू MoU साइन करते ही इंदौर एयरपोर्ट को बड़ी सौगात मिली। अब यहां से न केवल दो नई इंटरनेशनल फ्लाइट्स संचालित होंगी बल्कि तीन नई घरेलू उड़ानें भी शुरु होंगी। इंदौर से अबूधाबी और बैंकाक की इंटरनेशनल उड़ानों के साथ वाराणसी, कोच्चि और पटना के लिए उड़ान चालू होंगी।
समिट Global Investors Summit में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बताया कि एमपी में शिवपुरी और उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी दे दी गई है। दोनों जगह जल्द ही विधिवत पूजन के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। दतिया और सतना के नवनिर्मित एयरपोर्ट का जल्द ही शुभारंभ किया जाएगा।