भोपाल-कानपुर कॉरिडोर से सीधा जुड़ जाएगा फोरलेन
इस परियोजना के चलते भोपाल-कानपुर कॉरिडोर को टू लेन सड़क को सीधा जोड़ देगा। रत्नागिरी तिराहा से शुरु होकर ये प्रोजेक्ट रायसेन के मोरीकोड़ी के पास से गुजरने वाले कॉरिडोर से जुड़ जाएगा। इस सड़क की चौड़ाई 9-9 मीटर हो जाएगी।
42 किलोमीटर लंबी होगी टू लेन सड़क
इस प्रोजेक्ट में 11 किलोमीटर की सड़क भोपाल में आएगी। वहीं, 31 किलोमीटर की सड़क रायसेन जिले में आएगी। दोनों जिलों जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु करनी है। बता दें कि, जमीन अधिग्रहण का काम रायसेन में लगभग पूरा होने वाला है। जबकि भोपाल में काम ठीक से शुरु ही नहीं हुआ है।