scriptएमपी में लाखों का प्रस्ताव, किसानों के लाभ में सहकारिता विभाग का बड़ा अड़ंगा | Cooperative department is a big hurdle in the benefit of farmers in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में लाखों का प्रस्ताव, किसानों के लाभ में सहकारिता विभाग का बड़ा अड़ंगा

Farmers- प्रबंध संचालक विभाष ठाकुर ने बताया कि प्रस्ताव शासन को भेजा है। अभी सहकारिता विभाग से मंजूरी नहीं मिली है।

भोपालApr 12, 2025 / 09:54 pm

deepak deewan

Cooperative department is a big hurdle in the benefit of farmers in MP

Cooperative department is a big hurdle in the benefit of farmers in MP

Farmers – एमपी में किसानों के लाभ में सहकारिता विभाग का बड़ा अड़ंगा सामने आया है। विभाग ने दो हेक्टेयर तक कृषि भूमि वाले तेंदूपत्ता संग्राहक किसानों को संबल योजना के लाभ से वंचित करने की बात कही है। सामान्य मृत्यु पर दो लाख रुपए एवं दुर्घटना में मृत्यु पर चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का प्रस्ताव है। अभी एक हेक्टयर भूमि वालों को इसका लाभ मिल रहा है। वन विभाग के राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ ने दो हेक्टेयर तक कृषि भूमि वाले तेंदूपत्ता संग्राहक किसानों को संबल योजना का लाभ देने का प्रस्ताव किया है लेकिन सहकारिता विभाग ने इसे स्वीकृति नहीं दी है।
लघु वनोपज संघ के संचालक मंडल ने दो हेक्टेयर तक कृषि भूमि वाले तेंदूपत्ता संग्राहक किसानों भी संबल योजना का लाभ देने का निर्णय लिया था। संघ के बजट से सामान्य मृत्यु पर दो लाख रुपए एवं दुर्घटना में मृत्यु पर चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का प्रस्ताव है। इस पर अभी तक आयुक्त सहकारिता ने स्वीकृति प्रदान नहीं की है।
यह भी पढ़ें
Ladli Behna Yojana – एमपी में क्यों नहीं आ रही लाड़ली बहना योजना की किस्त! ट्वीट ने मचाई हलचल

पुन: इस संबंध में पत्र लिखकर अनुमति मांगी

दो हेक्टेयर तक कृषि भूमि वाले तेंदूपत्ता संग्राहकों को संबल योजना की तरह लाभ देने की प्रस्ताव के संबंध में मध्य प्रदेश राज्य लघुवनोपज संघ के प्रबंध संचालक विभाष ठाकुर ने बताया कि प्रस्ताव शासन को भेजा है। अभी सहकारिता विभाग से मंजूरी नहीं मिली है। हमने सहकारिता आयुक्त को पुन: इस संबंध में पत्र लिखकर अनुमति मांगी है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में लाखों का प्रस्ताव, किसानों के लाभ में सहकारिता विभाग का बड़ा अड़ंगा

ट्रेंडिंग वीडियो