ये भी पढें –
MP में 6 बड़ी नेशनल हाईवे परियोजना प्रस्तावित, नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन किसानों ने रखी मांग
किसानों ने मांग रखी कि पश्चिम आउटर रिंग रोड का पुराना गजट नोटिफिकेशन निरस्त कर नया जारी किया जाए, ताकि बढ़ी गाइड लाइन से किसानों को मुआवजा मिल सके। इस पर कलेक्टर ने कहा कि गजट नोटिफिकेशन निरस्त नहीं होगा, लेकिन बढ़ी गाइड लाइन का लाभ आर्बिटेशन में जाकर दिलाया जा सकता है। इस पर काम कर किसानों को नई गाइड लाइन का डबल मुआवजा दिलाएंगे। बांझल ने भी इस पर सहमति दी। इससे किसान खुश हो गए। बैठक में उन किसानों की बात भी रखी गई, जिनकी शत-प्रतिशत जमीन प्रोजेक्ट में जा रही है। ऐसे 35 नाम सामने आए हैं। उन्हें सरकार से अतिरिक्त लाभ दिलाया जाएगा। किसान चार गुना मुआवजे की मांग कर रहे थे, जो पूरी हो गई।
ये भी पढें
– एमपी के नामी IAS अफसर पर लगे गंभीर आरोप, जमीन आवंटन का है मामला किसानों ने ये मांगें भी रखीं
- बायपास पर सर्विस रोड बनाई जाए, ताकि किसानों को खेत तक जाने में दिक्कत न हो। इस पर सहमति जताई गई।
- पाइप लाइन व पानी की निकासी के लिए इंतजाम किया जाए।
- हर आधे किमी में अंडर पास बनाकर दें, ताकि आने-जाने में परेशानी न हो।
मिलेगा दोगुना मुआवजा
किसानों के साथ हुई बैठक सार्थक रही। आर्बिटेशन के माध्यम से उन्हें नई गाइड लाइन का दोगुना मुआवजा दिलाया जाएगा। मंगलवार से दो टीमें जमीन का सर्वे करेंगी। अधिग्रहण का अवार्ड 15 दिन में पारित किया जाएगा और आर्बिटेशन को भी एक-दो माह में खत्म करने का प्रयास करेंगे। सड़क बनाने का काम एक माह में शुरू होगा। –आशीष सिंह, कलेक्टर