दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर वीडी शर्मा का बड़ा बयान, केजरीवाल और राहुल गांधी को घेरा
Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर एमपी में जश्न का माहौल है, भाजपा कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक खुशी में झूमते दिखे, तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बधाई संदेश दिया है, वहीं प्रदेशाअध्यक्ष वीडी शर्मा ने आप के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला किया है, जानें क्या बोले
Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। वहां भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई है, तो दो बार से मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा। देश की राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की जीत का जश्न देशभर में मनाया जा रहा है। एमपी बीजेपी के कार्यकर्ता भी ढोल-ताशों की धुनों पर थिरकते दिखे। भाजपा कार्यालय में जीत के जश्न के बीच बीजेपी के दिग्गज नेता और मंत्री भी पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए बधाइयां दे रहे हैं।
अब दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने से पहले ही जीत का दावा कर चुके बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है। दिल्ली में आप की हार को लेकर जहां बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने अरविंद केजरीवाल को घेरा, वहीं राहुल गांधी को भी झूठा कहा। उधर ग्वालियर के दौरे पर रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बधाई दी है।
भाजपा कार्यालय में जीत का जश्न
वीडी शर्मा ने केजरीवाल और राहुल गांधी को घेरा
दिल्ली विधान सभा (Delhi Assembly Election) चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत की खुशी पूरे एमपी में मनाई जा रही है। भाजपा की जीत से खुश प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जहां एमपी समेत देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बधाई दी है। तो वहीं अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर भी बयानबाजी से नहीं चूके।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने जीत की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने दिल्ली में ऐतिहासिक और प्रचंड जीत दर्ज कराई है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की ये जीत मोदी जी के सबका साथ, सबका विश्वास मंत्र का नतीजा है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली जैसे राज्यों में केजरीवाल जैसे झूठे, राहुल गांधी जैसे झूठों ने 15 साल से जो किया… कि आज बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली।
केंद्रीय मंत्री ने पहले किया था जीत का दावा, अब दी बधाई
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) आज ग्वालियर के दौरे पर हैं। यहां आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंधिया ने मीडिया के सामने कहा कि मैंने तो कल दिल्ली में ही कह दिया था कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार बनाएगी।
वहीं अब चुनाव के नतीजे (Delhi Election Result 2025) आने के बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है। सिंधिया ने कहा X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर समस्त कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को बधाई व शुभकामनाएं।
सिंधिया ने आगे लिखा कि ‘यह विजय भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी के कुशल नेतृत्व का प्रमाण है। इस अपार जनसमर्थन के लिए दिल्ली की देवतुल्य जनता का हृदय से आभार।
कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने भी किया ट्विट
कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने भी भाजपा की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘झूठ, फरेब व भ्रष्टाचार की आप-दा छट गई, सेवा, सुशासन व राष्ट्रवाद का कमल खिल गया…
झूठ, फरेब व भ्रष्टाचार की आप-दा छट गई; सेवा, सुशासन व राष्ट्रवाद का कमल खिल गया…
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में @BJP4Delhi की स्वर्णिम विजय पर सभी दिल्लीवासियों और कर्मठ भाजपा कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाइयां! दिल्ली 'मोदी की गारंटी' को निरंतर साकार होते देख रही है, उसी का…
राकेश सिंह ने आगे लिखा कि- दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 मेंकी स्वर्णिम विजय पर सभी दिल्लीवासियों और कर्मठ भाजपा कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाइयां! दिल्ली ‘मोदी की गारंटी’ को निरंतर साकार होते देख रही है, उसी का सुपरिणाम है कि उसने भाजपा को प्रचंड जनादेश दिया है। प्रधानमंत्री माननीय श्री जी के विजनरी नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जेपी नड्डा जी के कुशल निर्देशन में मिली यह ऐतिहासिक जीत देश में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता पर अथाह जन-विश्वास का प्रतीक है। जय हो!