scriptएमपी में 2.10 लाख करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप, 1.2 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी | global investors summit 2025 Adani Group will invest 2.10 lakh crore in MP 1.2 lakh people will employment | Patrika News
भोपाल

एमपी में 2.10 लाख करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप, 1.2 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

global investors summit 2025 : अडानी ग्रुप ने मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा देने की घोषमा की है। ग्रुप चेयरमैन गौतम अडानी ने प्रदेश में 2 लाख करोड़ निवेश कर 1.2 लाख नौकरियां देने की घोषणा कर दी है।

भोपालFeb 24, 2025 / 05:17 pm

Faiz

MP Global Investor Summit 2025
global investors summit 2025 : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप मध्य प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ से अधिक के नए बहु-क्षेत्रीय निवेश करेगा। उन्होंने प्रदेश में निवेश के तहत 2030 तक 1.2 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने की भी घषोणा की है।
गौतम अडानी ने कहा कि ग्रुप प्रदेश सरकार के साथ एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, एक एयरपोर्ट प्रोजेक्ट और कोयला-गैसीकरण प्रोजेक्ट पर चर्चा कर रहा है, जिसमें अतिरिक्त 1,00,000 करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे। इस तरह प्रदेश में 2030 तक कुल अडानी ग्रुप 2.10 लाख करोड़ निवेश करेगा।
यह भी पढ़ें- GIS 2025 Live : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का पहला दिन, भोपाल में उद्योगपतियों का जमानवड़ा

गौतम अडानी की घोषणा की बड़ी बातें

global investors summit 2025
अडानी ने कहा कि, आज मुझे गर्व हो रहा है कि मैं पंप्ड स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट मीटर और थर्मल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में 1,10,000 करोड़ से अधिक के नए निवेश की घोषणा कर रहा हूं। ये मल्टी-सेक्टोरल निवेश 2030 तक मध्य प्रदेश में 1,20,000 से अधिक नौकरियां पैदा करेगा।’ उन्होंने कहा कि टयह योजना सिर्फ निवेश के बारे में नहीं है, बल्कि ये एक साझा यात्रा के मील के पत्थर हैं, जो राज्य को औद्योगिक और आर्थिक विकास में एक नेशनल लीडर बनाएगी।’

‘जब एमपी लगा रहा है छलांग तो…’

अडानी ने ये भी हा कि ‘अब.. जब मध्य प्रदेश यह छलांग लगा रहा है तो अडानी ग्रुप को आपके साथ खड़े होने पर गर्व है> हमने पहले ही ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, मैन्यूफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और कृषि-व्यवसाय में 50,000 करोड़ से अधिक का निवेश किया है, जिससे 25,000 से अधिक नौकरियां पैदा हुई हैं. लेकिन हमारी यात्रा यहां खत्म नहीं हुई है।’

पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना

global investors summit 2025
अडानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का आत्मविश्वास पहले कभी इतना ऊंचा नहीं रहा, और न ही हमारे राष्ट्र ने वैश्विक स्तर पर इतना सम्मान कमाया है। अडानी ने कहा, ‘जब एक देश खुद पर विश्वास करता है तो दुनिया भी उसपर विश्वास करती है। ये विश्वास प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से आया है।’

Hindi News / Bhopal / एमपी में 2.10 लाख करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप, 1.2 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो