scriptएमपी में बार-बार नहीं होगी परीक्षा, सरकारी नौकरियों के लिए नियम में होगा बड़ा बदलाव | government jobs rules change in Madhya Pradesh, One time exam in mp | Patrika News
भोपाल

एमपी में बार-बार नहीं होगी परीक्षा, सरकारी नौकरियों के लिए नियम में होगा बड़ा बदलाव

MP News: प्रदेश में सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके तहत उम्मीदवारों को बार-बार अलग-अलग परीक्षाएं देने की आवश्यकता नहीं होगी। एक ही परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विभागों में चयन संभव होगा।

भोपालJul 20, 2025 / 08:14 am

Avantika Pandey

Government Job

प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो- पत्रिका)।

MP News: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके तहत उम्मीदवारों को बार-बार अलग-अलग परीक्षाएं देने की आवश्यकता नहीं होगी। एक ही परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विभागों में चयन संभव होगा। यह परीक्षाएं समूह के आधार पर आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवार आवेदन करते समय अपनी पसंद के विभागों के विकल्प चुन सकेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग ने किया मसौदा तैयार

नई प्रणाली को लागू करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने मसौदा तैयार कर लिया है, जिसे पहले मुख्य सचिव अनुराग जैन और फिर मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रस्तुत किया जाएगा। अनुमोदन के बाद इसे पूरे प्रदेश(Madhya Pradesh Government Jobs) में लागू किया जाएगा। एमपीपीएससी के ओएसडी रवींद्र पंचभाई ने कहा, अब भर्ती परीक्षाएं समूहवार होंगी, जैसे चिकित्सा, इंजीनियरिंग, शिक्षा, कृषि आदि। नई प्रणाली से प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होगी।

पीएससी से केवल राज्य प्रशासनिक परीक्षाएं

नए बदलावों के तहत एमपीपीएससी अब केवल राज्य प्रशासनिक सेवा, वन सेवा, इंजीनियरिंग, शिक्षा और कृषि सेवा जैसी प्रमुख परीक्षाएं आयोजित करेगा। एमपीईएसबी द्वारा स्नातक, 12वीं और पीजी स्तरीय पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

अब तक की व्यवस्था

एमपीपीएससी(Government Jobs Rules Change) सालभर में 25 तो ईएसबी 30 परीक्षाएं आयोजित करता था। अब पीएससी से 6 तो एमपीईएसबी 5 होंगी।

बदलाव के ये फायदे

  • बार-बार परीक्षा देने की जरूरत नहीं।
  • परीक्षा शुल्क में कमी आएगी।
  • एक परीक्षा से विभिन्न में चयन संभव।
  • आवेदन के समय इच्छित विभाग चुनेंगे।
  • एकीकृत मेरिट सूची बनेगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बार-बार नहीं होगी परीक्षा, सरकारी नौकरियों के लिए नियम में होगा बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो