script1500 रुपए में बेच रहा था MP Board का पेपर, पुलिस ने किया खुलासा | Man selling MP Board Exam paper for 1500 rupees on telegram arrested in bhind by bhopal police madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

1500 रुपए में बेच रहा था MP Board का पेपर, पुलिस ने किया खुलासा

MP Board Exam: मध्य प्रदेश के भिंड में एक व्यक्ति 1500 रुपए में एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर बेच रहा था। इस मामले में भोपाल साइबर सेल ने कार्रवाई की है।

भोपालFeb 23, 2025 / 07:49 pm

Akash Dewani

Man selling MP Board Exam paper for 1500 rupees on telegram arrested in bhind by bhopal police madhya pradesh
MP Board Exam: एमपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर एमपी बोर्ड परीक्षा के फर्जी पेपर बेचकर एक शातिर ठग लाखों रुपए की कमाई कर रहा था। भोपाल की साइबर पुलिस ने इस ठगी का पर्दाफाश कर भिंड से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 10वीं और 12वीं के छात्रों से हजारों रुपए वसूल चुका था।

ऐसे बनाता था शिकार

गिरफ्तार आरोपी शिवम यादव (20) ने टेलीग्राम पर एमपी बोर्ड पेपर लीक 2025 और एमपी बोर्ड क्लास पेपर लीक नाम से ग्रुप बनाए थे। उसने इन ग्रुप्स में बोर्ड का नकली मोनो और आकर्षक ऑफर्स डालकर छात्रों को यह यकीन दिलाया कि वह असली प्रश्न-पत्र दे सकता है। इस ग्रुप में एक पेपर की कीमत 1500 रुपए रखी गई थी। रुपए लेने के लिए वह पेटीएम वॉलेट (Paytm wallet) का क्यूआर कोड (QR code) इस्तेमाल करता था। जैसे ही कोई छात्र रुपए भेजता, वह उसे इंटरनेट से डाउनलोड किए गए नकली सैंपल पेपर भेज देता था। इस तरह अब तक 200 से अधिक छात्रों से लाखों रुपए ठग चुका है।
यह भी पढ़ें
GIS 2025: जगमग होते बारहसिंघा और शेर से चमक रही भोपाल की सड़कें, देखें वीडियो

15 हजार से ज्यादा लोग जुड़े थे इन ग्रुपों से


पुलिस के अनुसार, आरोपी शिवम यादव के टेलीग्राम ग्रुप में 15 हजार से ज्यादा सदस्य थे, जो परीक्षा से पहले पेपर लीक होने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस को इस रैकेट का पता तब चला जब माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने शिकायत की। जांच के बाद साइबर पुलिस ने भिंड से आरोपी को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ इस ठगी में और कौन-कौन शामिल है।

Hindi News / Bhopal / 1500 रुपए में बेच रहा था MP Board का पेपर, पुलिस ने किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो