11 करोड़ 19 लाख दिए जाएंगे
मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत स्टूडेंट को लैपटॉप बांटे जाते हैं। ये वे स्टूडेंट हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से पास की। इसमें सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही स्कूलों शामिल गया। जिले में इनकी संख्या 4477 स्टूडेंट हैं। इन्हें 11 करोड़ 19 लाख दिए जाएंगे। ये बैंक खातों में ट्रांसफर होंगे। इससे पहले जिले के 128 स्टूडेंट का नाम स्कूटी योजना में शामिल था। ये बच्चे अपने-अपने स्कूल के टॉपर रहे। ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट खातों का सत्यापन कर भेजी गई रिपोर्ट
जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक स्टूडेंट के बैंक खातों का सत्यापन कराया जा चुका है। इसकी रिपोर्ट भी भेज दी गई। बैंक खातों में गड़बड़ी के कारण कोई स्टूडेंट इससे वंचित न हो इसके लिए पहले से ही जांच की गई है। मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के तहत 21 फरवरी को आयेाजन है। इसमें मुख्यमंत्री बच्चों के खातें में राशि भेजेंगे।