scriptएमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चुनाव से पहले राजेंद्र शुक्ला ने पीएम मोदी से की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज | MP News Before MP BJP State President elections Rajendra Shukla met PM Modi | Patrika News
भोपाल

एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चुनाव से पहले राजेंद्र शुक्ला ने पीएम मोदी से की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

MP News: मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।

भोपालFeb 04, 2025 / 01:55 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर से मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की चर्चा तेजी से शुरु हो गई है। सोमवार की पीएम नरेंद्र मोदी से डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने मुलाकात की थी। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

कब हो सकता है प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव


एमपी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव कराने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को आएंगे। ठीक उसके बाद ही प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव कराया जा सकता है।

कौन-कौन रेस में है शामिल


वीडी शर्मा, राजेन्द्र शुक्ल, हेमंत खंडेलवाल, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, रामेश्वर शर्मा, आलोक शर्मा, अर्चना चिटनीस, आशीष दुबे, अरविंद भदौरिया, भूपेंद्र सिंह, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, गजेंद्र सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, लाल सिंह आर्य और प्रदीप लारिया सहित कई अन्य नेता प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं।

प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में 400 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल


राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों की लिस्ट पर चर्चा हुई। यह बैठक संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के द्वारा ली गई थी। बता दें कि, प्रदेशाध्यक्ष चुनाव में 400 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे।

ब्राह्मण या दलित वर्ग से बनाया जा सकता प्रदेशाध्यक्ष


एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ब्राह्मण या दलित वर्ग से बनाया जा सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी से राजेंद्र शुक्ला की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि ब्राह्मण कोटे से प्रदेशाध्यक्ष बनाया जा सकता है। दूसरी तरफ आंबेडकर को लेकर मचे सियासी घमासान के चलते आलाकमान दलित वर्ग को साधने के लिए लाल सिंह आर्य या विधायक प्रदीप लारिया को भी मौका दे सकती है। क्षत्रिय वर्ग की दावेदारी प्रदेशाध्यक्ष के लिए कमजोर हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि छत्तीसगढ़ में प्रदेशाध्यक्ष की कमान किरण देव सिंह के हाथों में सौंपी गई है। जिसके चलते पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में भी क्षत्रिय वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष बनने की संभावना कम हो गई है।
हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया और बृजेन्द्र प्रताप सिंह और भूपेंद्र सिंह का नाम चल रहा है।

Hindi News / Bhopal / एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चुनाव से पहले राजेंद्र शुक्ला ने पीएम मोदी से की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

ट्रेंडिंग वीडियो