भिखारी मुक्त होगा भोपाल
ये नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ की टीमें बनाकर कार्रवाई शुरू कराएंगे। चिन्हित भिक्षुकों को आश्रय स्थल कोलार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजेंगे। चौराहों, ट्रैफिक सिग्रल, धार्मिक स्थलों पर निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह का कहना है कि भिक्षावृत्ति को पूरी तरह रोकेंगे। जरूरत पड़ी तो एफआइआर कराएंगे। हम सीसीटीवी कैमरों की मदद भी लेंगे और देखेंगे कि कौन भिक्षावृत्ति को बढ़ावा दे रहा है।एमपी में SDM की ‘गुंडागर्दी’ का वीडियो..गार्ड को मारा थप्पड़, मोबाइल में मारी लात…
ये रहेंगे नोडल अधिकरी
— संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग आरके सिंह
— अपर आयुक्त निगम रणवीर सिंह
— जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुनील सोलंकी
— सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण सुधीर श्रीवास्तव को जिला स्तरीय कार्यक्रम अधिकारी बनाया।
युवती के पीछे पड़ा आरक्षक, फिजिकल रिलेशन बनाने का बना रहा दबाव..
शहर के इन सिग्नलों पर भिखारी करते हैं ड्यूटी
एमपी नगर, रोशनपुरा चौराहा, न्यू मार्केट, कोलार, बिट्ठन मार्केट, बुधवार, ज्योति टॉकीज चौराहा, भोपाल टॉकीज, पीर गेट, नेहरू नगर, लेक व्यू, बोट क्लब, व्यापमं चौराहा, शिवाजी नगर, शाहपुरा, जैसे इलाकों में सिग्नल पर भिखारी 10 से लेकर शाम 6 बजे तक ड्यूटी करते हैं।