राजस्व विभाग जुटा रहा जानकारी
साल 2025-26 की कलेक्टर गाइड लाइन को बनाने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारगी नगर निगम, प्लानिंग एरिया और नान प्लानिंग एरिया की जानकारी जुटाने में जुटे हुए हैं। शहर के अंदर ही नहीं बल्कि शहर के बाहर भी जो कॉलोनियां काटी जा रही हैं उन पर नजर रखी जा रही है और विज्ञापन व ब्रोशर के साथ साथ ही अधिकारी खुद ग्राहक बनकर प्रॉपर्टी के रेट पता कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक इस बार करीब 1200 लोकेशन पर जमीनों की कीमतों में 200-250 गुना तक बढ़ोत्तरी हो सकती है।
इन लोकेशन्स पर बढ़ सकते हैं प्रॉपर्टी के रेट
रायसेन रोड, होशंगाबाद रोड, मुबारकपुर, बिशनखेड़ी, रतनपुर, अयोध्या बायपास, बागली, सेवनिया गौंड, रापड़िया, नीलबड़, झागरिया, बर्रई, बावड़िया कल्याण, मिसरोद, कटारा, लांबाखेड़ा, बागमुगालिया, बैरागढ़ चीचली, दामखेड़ा, छापड़िया, अरवलिया, एयरपोर्ट रोड, लाउखेड़ी, परवलिया, गोलखेड़ी, देवलखेड़ी, लहारपुर, तारासेवनिया, रातीबड़ और चांदपुर समेत अन्य लोकेशन ।