scriptएमपी के इस शहर में 1200 लोकेशन पर 200-250 गुना बढ़ सकते हैं जमीनों के दाम | mp news Land prices may increase 200-250 times in 1200 locations of Bhopal | Patrika News
भोपाल

एमपी के इस शहर में 1200 लोकेशन पर 200-250 गुना बढ़ सकते हैं जमीनों के दाम

mp news: कलेक्टर की गाडइ लाइन लागू होते ही आसमान छूएंगे प्रॉपर्टी के दाम, घर बनाना होगा महंगा..।

भोपालFeb 05, 2025 / 07:05 pm

Shailendra Sharma

BHOPAL
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रॉपर्टी के दामों में 200 से 250 गुना तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। भोपाल में साल 2025-26 की कलेक्टर गाइड लाइन लागू होते ही शहर की कई लोकेशन पर ये बढ़ोत्तरी हो सकती है। कलेक्टर गाइड लाइन को लेकर भोपाल जिले को तीन हिस्सों में बांटकर राजस्व अधिकारी सर्वे करने में जुटे हुए हैं। सबसे अधिक रेट भोपाल नगर निगम की करीब 100 लोकेशन्स पर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

राजस्व विभाग जुटा रहा जानकारी

साल 2025-26 की कलेक्टर गाइड लाइन को बनाने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारगी नगर निगम, प्लानिंग एरिया और नान प्लानिंग एरिया की जानकारी जुटाने में जुटे हुए हैं। शहर के अंदर ही नहीं बल्कि शहर के बाहर भी जो कॉलोनियां काटी जा रही हैं उन पर नजर रखी जा रही है और विज्ञापन व ब्रोशर के साथ साथ ही अधिकारी खुद ग्राहक बनकर प्रॉपर्टी के रेट पता कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक इस बार करीब 1200 लोकेशन पर जमीनों की कीमतों में 200-250 गुना तक बढ़ोत्तरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें

शादी के 12 साल बाद 2 बच्चों की मां बनीं PSC टॉपर



इन लोकेशन्स पर बढ़ सकते हैं प्रॉपर्टी के रेट

रायसेन रोड, होशंगाबाद रोड, मुबारकपुर, बिशनखेड़ी, रतनपुर, अयोध्या बायपास, बागली, सेवनिया गौंड, रापड़िया, नीलबड़, झागरिया, बर्रई, बावड़िया कल्याण, मिसरोद, कटारा, लांबाखेड़ा, बागमुगालिया, बैरागढ़ चीचली, दामखेड़ा, छापड़िया, अरवलिया, एयरपोर्ट रोड, लाउखेड़ी, परवलिया, गोलखेड़ी, देवलखेड़ी, लहारपुर, तारासेवनिया, रातीबड़ और चांदपुर समेत अन्य लोकेशन ।

Hindi News / Bhopal / एमपी के इस शहर में 1200 लोकेशन पर 200-250 गुना बढ़ सकते हैं जमीनों के दाम

ट्रेंडिंग वीडियो