बैठक में मांगे गए सुझाव
बैठक में जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों को भी बुलाया गया है। उनसे सुझाव मांगे गए हैं। इसके पहले सीएम ने ट्वीट के जरिए भी अफसरों को निर्देश दिए थे। जिसके बाद सतना, रीवा के कलेक्टर और एसपी जाम वाली जगहों पर मुआयना लेने पहुंचे थे।
![cm mohan yadav video conferencing](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/cm-taking-meeting.jpg?w=640)
भोजन व्यवस्था की जाए
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि चित्रकूट में भी श्रद्धालुओं के रूकने और भोजन की व्यवस्था की जाए। मैहर और दूसरे धार्मिक स्थलों पर जरुरी प्रबंधन किया जाए। इसके लिए तुरंत एक कंट्रोल रूम बनाया जाए। जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सुनिश्चित किया जाए कि डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम तत्पर रहे। पूर्व में किए गए प्रबंध संतोषजनक रहे हैं, इसलिए महाकुंभ के पूर्ण होने तक ऐसी ही व्यवस्था जारी रखी जाए।
मुख्यमंत्री ने लोगों से की अपील
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर श्रद्धालुओं से अपील कि है कि प्रयागराज का जो क्षेत्र मध्यप्रदेश से सटा हुआ है, विशेष रूप से रीवांचल इलाका, यहां से अन्य राज्यों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में महाकुंभ पहुंच रहे हैं। इसलिए वाहनों के आवागमन से सड़कों पर यातायात का कुछ दबाव बना हुआ है।