भोपाल-जबलपुर के बीच बनेगा हाई-स्पीड फोरलेन
बीते दिनों भोपाल में इंडियन रोड कॉफ्रेंस के दौरान ये बात उठी थी कि भोपाल-जबलपुर के बीच नया हाई-स्पीड फोरलन बनाया जाए। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से इसे लेकर चर्चा की थी जिसके बाद इसे केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत जबलपुर से भोपाल की यात्रा को तेज और सुगम बनाने के लिए नए शॉर्टकट रूट की तलाश की जाएगी। सर्वे शुरू, जल्द तैयार होगा डीपीआर
मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि भोपाल-जबलपुर नए हाई स्पीड फोरलेन के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही डीपीआर तैयार कर इसके काम को आगे बढ़ाया जाएगा। भोपाल-जबलपुर नए हाई स्पीड फोरलेन बनने से न केवल दोनों शहरो के बीच का सफर कम समय में पूरा किया जा सकेगा बल्कि इसके जरिए व्यापारिक और औद्योगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।