क्या है बिटिया@वर्क
पत्रिका समूह के सामाजिक सरोकारों की इस पहल के तहत, माता-पिता अपनी बिटिया को कार्यस्थल पर लाकर उसे अपने कार्यों से परिचित कराते हैं। इस दौरान एमपी के अलग-अलग शहरों में स्थित पत्रिका ऑफिस में बेटियां माता-पिता की सीट पर बैठकर उनके कामकाज को समझने का प्रयास करती हैं, जिससे उनमें आत्मविश्वास जागृत होता है और वे भविष्य में नेतृत्व की भूमिका के लिए प्रेरित होती हैं। अभिभावक इस पल के फोटो, वीडियो और अनुभव तय फॉर्मेट में पत्रिका के साथ शेयर करते हैं जिन्हें पत्रिका के मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म पर स्थान दिया जाता है। इससे जुड़ी जानकारी 20 मार्च के अंक में प्रकाशित की जाएगी।