ये भी पढें – फरवरी के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, हवा की दिशा भी बदली भोपाल में तीसरे सप्ताह में बारिश की उम्मीद
वैज्ञानिक निदेशक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक… ● पहला सप्ताह: प्रदेश(MP Weather Update) के ऊपरी हिस्से में कहीं-कहीं कोहरा रहेगा। अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़े बढ़े हुए रह सकते हैं।
● दूसरा सप्ताह: पूूर्वी मप्र में जबलपुर, शहडोल संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। भोपाल में भी हल्के बादल रह सकते हैं ● तीसरा सप्ताह: पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण प्रदेश के साथ भोपाल में भी हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।
● चौथा सप्ताह: चौथे और आखिरी सप्ताह में भी मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
ये भी पढें – बजट में सौगात, मध्यप्रदेश को मिलेंगे 11643 करोड़ ज्यादा
फरवरी में ऐसा रहा मौसम का रिकॉर्ड
● 11 फरवरी 1950 को सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री ● 22 फरवरी 2006 को सबसे अधिक अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री ● 26 फरवरी 2014 में हुई थी 24 घंटों में सबसे अधिक 39.6 मिमी बारिश ● 1986 में सर्वाधिक मासिक वर्षा 54.8 मिमी ● दस साल में 2019 में 9 फरवरी को न्यूनतम 5.8 था