scriptफरवरी में बरसेंगे बादल, उत्तरी हवाओं का भी दिखेगा असर | MP Weather Update, Rain Alert in February, also effect of northern winds | Patrika News
भोपाल

फरवरी में बरसेंगे बादल, उत्तरी हवाओं का भी दिखेगा असर

MP Weather Update : फरवरी में भी आमतौर पर बारिश, कोहरा, उत्तरी हवाओं के कारण सर्दी(MP Weather Update) की स्थिति बनती है, 75 साल पहले 11 फरवरी को तापमान 1.7 डिग्री पर पहुंच गया था।

भोपालFeb 02, 2025 / 09:54 am

Avantika Pandey

MP Weather Update

MP Weather Update

MP Weather Update : सर्दी के सीजन के आखिरी माह की शुरुआत हो गई है। इस बार दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की सर्दी रही है, लेकिन फरवरी में इस बार मौसम का मिलाजुला असर दिखाई दे सकता है। राजधानी भोपाल में इस माह तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा, साथ ही हल्के बादल, धुंध जैसी स्थिति बन सकती है। फरवरी में भी आमतौर पर बारिश, कोहरा, उत्तरी हवाओं के कारण सर्दी(MP Weather Update) की स्थिति बनती है, 75 साल पहले 11 फरवरी को तापमान 1.7 डिग्री पर पहुंच गया था।
ये भी पढें – फरवरी के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, हवा की दिशा भी बदली

भोपाल में तीसरे सप्ताह में बारिश की उम्मीद

 वैज्ञानिक निदेशक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक…

● पहला सप्ताह: प्रदेश(MP Weather Update) के ऊपरी हिस्से में कहीं-कहीं कोहरा रहेगा। अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़े बढ़े हुए रह सकते हैं।
● दूसरा सप्ताह: पूूर्वी मप्र में जबलपुर, शहडोल संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। भोपाल में भी हल्के बादल रह सकते हैं

● तीसरा सप्ताह: पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण प्रदेश के साथ भोपाल में भी हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।
● चौथा सप्ताह: चौथे और आखिरी सप्ताह में भी मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

ये भी पढें – बजट में सौगात, मध्यप्रदेश को मिलेंगे 11643 करोड़ ज्यादा

फरवरी में ऐसा रहा मौसम का रिकॉर्ड

● 11 फरवरी 1950 को सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री

● 22 फरवरी 2006 को सबसे अधिक अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री

● 26 फरवरी 2014 में हुई थी 24 घंटों में सबसे अधिक 39.6 मिमी बारिश
● 1986 में सर्वाधिक मासिक वर्षा 54.8 मिमी

● दस साल में 2019 में 9 फरवरी को न्यूनतम 5.8 था

Hindi News / Bhopal / फरवरी में बरसेंगे बादल, उत्तरी हवाओं का भी दिखेगा असर

ट्रेंडिंग वीडियो