scriptमहाकुंभ के लिए हर 4 मिनट में एक ट्रेन, न करें आपाधापी | One train every 4 minutes from bhopal to pryagraj Mahakumbh | Patrika News
भोपाल

महाकुंभ के लिए हर 4 मिनट में एक ट्रेन, न करें आपाधापी

Mahakumbh Special Train : मंडल के सभी स्टेशन से हर 4 मिनट में एक ट्रेन चलकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान करने के लिए प्रतीक्षा नहीं करनी पड़े। एक बार में एक स्पेशल ट्रेन 3780 यात्रियों को लेकर भोपाल और आसपास के स्टेशन से रवाना हो रही है।

भोपालFeb 11, 2025 / 08:49 am

Avantika Pandey

Mahakumbh Special Train

Mahakumbh Special Train

Mahakumbh Special Train : महाकुंभ पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशनों पर मची मारामारी के बीच रेलवे ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की है। सोमवार को एडीआरएम रश्मि दिवाकर, सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया और डीसीएम नवल अग्रवाल की टीम ने रेलवे द्वारा किए जा रहे इंतजाम की जानकारी दी। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि केवल एक स्टेशन प्रयागराज संगम किसी भी अमृत स्नान से दो दिन पहले और दो दिन बाद बंद किया जाता है इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। भोपाल रेल मंडल के सभी स्टेशन से मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिसके जरिए अब तक 12 लाख 50 हजार यात्रियों ने टिकट लेकर यात्रा की है।
ये भी पढें – भोपाल से प्रयागराज जाना हुआ महंगा, किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश

घाट तक पहुंचाने की सुविधा

मंडल के सभी स्टेशन से हर 4 मिनट में एक ट्रेन चलकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान करने के लिए प्रतीक्षा नहीं करनी पड़े। एक बार में एक स्पेशल ट्रेन(Mahakumbh Special Train) 3780 यात्रियों को लेकर भोपाल और आसपास के स्टेशन से रवाना हो रही है।
प्रयागराज जंक्शन सहित छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, रामबाग और झुंसी जैसे स्टेशन पर यात्रियों को उतार कर पवित्र स्नान वाले घाट तक पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यात्री अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 और ऑनलाइन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / महाकुंभ के लिए हर 4 मिनट में एक ट्रेन, न करें आपाधापी

ट्रेंडिंग वीडियो