जीतू पटवारी बोले- महा-कुंभ Vs महा-जाम
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने यूपी और एमपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मप्र के रीवा, कटनी, मैहर, चित्रकूट, जबलपुर से ही ‘महा-जाम’ यात्रा बाधित कर रहा है! संगम से 250 किमी पहले श्रद्धालुओं को रोक रहे हैं। मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश के बीच अराजकता का डबल-इंजन, बुलेट ट्रेन से तेज दौड़ रहा है और सरकारी समन्वय की कमी परेशानी बढ़ा रही है। सड़कों पर कई किमी कतारें हैं। लोग खाने-पीने की किल्लत का सामना कर रहे हैं। प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल पा रहा है।
![jitu patwari on Traffic Jam in Prayagraj MahaKumbh](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/jitu-patwari-traffic-jam.jpg)
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी ली चुटकी
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि इस पार-उस पार दोनों तरफ़ है ‘भाजपा सरकार’। एक कहे आओ महाकुंभ दूसरा कहे न जाओ पार।
![akhilesh yadav on Traffic Jam in Prayagraj MahaKumbh](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/akilesh-on-traffic.jpg)