ये भी पढ़े –
एमपी में प्री-मानसून एक्टिविटी, दो दिन बाद फिर बारिश ग्वालियर-चंबल में आंधी का कहर
● भिंड, मुरैना, दतिया और शिवपुरी जिले में बुधवार को आंधी ने कहर बरपाया। मुरैना जिले में आंधी में उड़ी टीन शेड की चद्दर से दो महिला लक्ष्मी जाटव और रामदुलारी माहौर की मौत हो गई। दीवार गिरने से वृद्ध रामलाल कुशवाहा की मौत हो गई।
● मुरैना और भिंड में आंधी से सैकड़ों पेड़ व बिजली के खंभे गिर गए। घंटों बिजली सप्लाई बंद रही। ये भी पढ़े
– जुड़नें वाले हैं एमपी के कई जिले, बनेंगी सड़कें, होगा चौड़ीकरण
चार पांच दिन इसी तरह की स्थिति
मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती का कहना है कि मई के 3 दिन बाद हीलगातार प्री-मानसून एक्टिविटी चल रही है। इसके कारण कभी बादल तो कभी बारिश हो रही है। बारिश नहीं भी हो रही है तो नमी बनी हुई है, इसके कारण तापमान बहुत ज्यादा बढ़ नहीं पा रहे हैं। अभी आगे भी चार पांच दिन इसी तरह की स्थिति रहने की संभावना है। फिलहाल लू जैसी स्थिति की उम्मीद कम है।