धूमधाम से मनाया जाएगा पर्व
26 फरवरी 2025 दिन बुधवार को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाएगा। यह दिन विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा और व्रत के लिए मनाया जाता है, और देशभर में धार्मिक आस्था के साथ बड़ी धूमधाम रहती है। इस दिन सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे, जिससे लोगों को एक दिन की राहत मिलेगी। साथ ही, धार्मिक अवसर पर लोग भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए शिव मंदिरों में भी जा सकेंगे। ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क 68 ऐच्छिक छुट्टियां घोषित
बता दें कि सरकार ने साल 2025 की छुट्टियों का सरकारी कैलेंडर में इस बार 68 ऐच्छिक छुट्टियां घोषित की हैं। प्रत्येक शासकीय कर्मचारी को 68 ऐच्छिक छुट्टियों में से उनकी इच्छानुसार तीन दिन की छुट्टियां दी जायेंगी, उससे अधिक नहीं दी जाएंगी।