scriptAbhishek Bachchan Birthday: अभिषेक बच्चन की वो बातें जिनसे दुनिया अभी भी है बेखबर | Patrika News
बॉलीवुड

Abhishek Bachchan Birthday: अभिषेक बच्चन की वो बातें जिनसे दुनिया अभी भी है बेखबर

Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन आज, 5 फरवरी 2025 को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। चलिए इस खास मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बात बताते हैं जिससे दुनिया अब भी बेखबर है।

मुंबईFeb 05, 2025 / 07:32 am

Saurabh Mall

Abhishek Bachchan

Abhishek Bachchan

Abhishek Bachchan Birthday 2025: अभिषेक बच्चन आज, 5 फरवरी 2025 को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने साल 2000 में जे.पी. दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ करीना कपूर खान भी थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी, लेकिन इस फिल्म में अभिषेक के एक्टिंग को काफी सराहा गया।
इसके बाद उन्होंने युवा (2004) और धूम (2004) और रन (2004) जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई। युवा के लिए उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार भी मिला था​।

आज उनके जन्मदिन के मौके पर, फैंस और सेलेब्रिटीज उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बधाइयां दे रहे हैं। उनकी आगामी फिल्मों को लेकर भी काफी उत्सुकता बनी हुई है। चलिए इस खास मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बात बताते हैं जिससे दुनिया अब भी बेखबर है। ​

अभिषेक बच्चन से जुड़ी कई बातें जिनसे दुनिया अब भी अनजान

अभिषेक बच्चन से जुड़ी कई बातें हैं जिनसे दुनिया अब भी अनजान है। उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन धैर्य और मेहनत के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई।
अभिषेक ने हाल ही में बताया कि उन्होंने जीवन में आलोचनाओं और नकारात्मकता को कैसे संभालना सीखा। वे मानते हैं कि सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है। ​

जब अभिषेक ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, तब उन्हें अक्सर अपने पिता अमिताभ बच्चन से तुलना का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने अपनी अलग एक्टिंग स्टाइल और फिल्मों के चुनाव से अपनी खुद की पहचान बनाई।
Abhishek Bachchan-Amitabh Bachchan
Abhishek Bachchan-Amitabh Bachchan
पहले बहुत कम ही लोग जानते हैं कि अभिषेक बच्चन को खेलों से गहरा लगाव है। वे प्रो कबड्डी लीग में ‘जयपुर पिंक पैंथर्स’ टीम के मालिक हैं और उनकी टीम ने 2014 में पहला सीजन जीता था।
यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने इस टी20 प्रीमियर लीग के साथ मिलाया हाथ, खरीदी टीम, बने सह-मालिक

कुछ महीने पहले ही अभिषेक ने ‘यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग’ में पैसा निवेश किया। उन्होंने एक टीम खरीदी। जिसमें विश्व भर के टॉप प्लेयर्स खेलते हैं।
अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी आराध्या ने उन्हें धैर्य और बिना शर्त प्यार की अहमियत सिखाई है। उनके साथ बिताए गए पल उनके लिए बेहद खास हैं​।

अभिषेक बच्चन हमेशा अपनी सोच और मेहनत से प्रेरणा देने का काम करते हैं। उनकी आगामी फिल्मों और प्रोजेक्ट्स को लेकर भी फैंस उत्साहित हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Abhishek Bachchan Birthday: अभिषेक बच्चन की वो बातें जिनसे दुनिया अभी भी है बेखबर

ट्रेंडिंग वीडियो