Rozlyn Khan: स्टेज 4 Cancer से जंग जीत चुकी एक्ट्रेस ने किया आत्महत्या का प्रयास, Hina Khan पर लगाए गंभीर आरोप
Rozlyn Khan: 36 वर्षीय अभिनेत्री रोजलिन खान ने सोशल मीडिया पर एक स्तब्ध कर देने वाला पोस्ट साझा किया है। जिसमें बताया कि उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया था। इसके अलावा अभिनेत्री ने हिना खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Rozlyn Khan: 36 वर्षीय अभिनेत्री रोजलिन खान स्टेज 4 कैंसर को पहले ही मात दे चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक चौकाने वाली बात अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिसमें उन्होंने बताया कि वह भावनात्मक रूप से टूट गई थीं। इस वजह से उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया था।
अभिनेत्री ने अपनी बहन की पोस्ट को री-पोस्ट किया है। जिसमें लिखा था, “कल रात मेरी छोटी बच्ची बहुत बुरी तरह से भावनात्मक रूप से टूट गई थी, उसने आत्महत्या का प्रयास किया और मैंने उसे रोका, कृपया उसे अकेला छोड़ दें! रोजलिन खान मजबूत बनो।”
इस पर रोजलिन ने बहन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “कल रात आपको परेशान करने के लिए माफ करें!”
अभिनेत्री ने हिना खान पर लगाए गंभीर आरोप
रोजलिन खान हाल ही में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। कैंसर के स्टेज 4 का इलाज करवा रहीं अभिनेत्री ने हाल ही में टीवी अभिनेत्री हिना खान पर गंभीर आरोप लगाए , जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने अपने कैंसर के इलाज के डिटेल्स को छिपाने के लिए अपने डॉक्टर मंदार नादकर्णी को रिश्वत दी थी।
इसके अलावा रोजलिन खान ने कहा कि कीमोथेरेपी के बाद तो हाथी बैठ जाए हम तो फिर भी इंसान हैं! सर्जरी और रेडिएशन उतना ही सरल है जितना हिना खान ने दिखाया है??? माय गॉड हँसी आती है। कुछ लोग रेडिएशन कराते ही डांस शो पर चले जाते हैं और फराह खान, गीता मैम उनके लिए आंसू टपकती हैं..! ये है असली शक्ल फिल्म इंडस्ट्री वालों को टीआरपी पर कैंसर है, बेचारे क्या करें इनको भी कैंसर के बारे में कुछ पता नहीं।
जब कभी खुद पर शर्म आ जाए मरने का मन करे बता देना। मै अपने साथ कैंसर रोगी/सर्वाइवर्स को लेकर आऊंगी और कहूँगी की देखो ये है 15 घंटे वाली सर्जरी और 15 घंटे वाली मरीज!
रोजलिन खान ने कहा, “यह देखकर आश्चर्य होता है कि डॉ. मंदार नादकर्णी इस विषय पर खुलकर और स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ रहे हैं। एक डॉक्टर के रूप में उनकी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है कि वे इस मामले में खुलकर सामने आएं, ताकि दुनिया भर के कैंसर रोगी गुमराह न हों। मुझे नहीं पता कि उन्हें चुप रहने के लिए क्या मजबूर कर रहा है। हो सकता है कि हिना खान ने वास्तव में उन्हें इस मामले में चुप रहने के लिए रिश्वत दी हो। यह बहुत दुखद है, खासकर एक कैंसर मरीज के रूप में।”
रिपोर्ट्स की मानें तो हिना खान स्टेज थर्ड कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इससे पहले रोजलिन ने पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू को भेजे गए कानूनी नोटिस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने सिद्धू के विचारों की आलोचना की थी।